एमएस धोनी के सामने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को किया गया सम्मानित, देखिए दिल छूने वाला वीडियो

एमएस धोनी के सामने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को किया गया सम्मानित, देखिए दिल छूने वाला वीडियो

3 months ago | 22 Views

टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीते हुए भारतीय टीम को सात दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक टीम के खिलाड़ियों का स्वागत धूमधाम से हो रहा है। विक्ट्री परेड से लेकर घर पहुंचने तक लोग अपने चहेते खिलाड़ी के स्वागत में जश्न में डूबे हैं। शनिवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह के दौरान अंबानी परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। नीता अंबानी ने खिलाड़ियों को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित किया और हॉल में बैठे लोगों ने उनका भरपूर साथ दिया। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार (5 जुलाई) को टीम के साथी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों को नीता और आकाश अंबानी द्वारा सम्मानित किया गया, वहां मौजूद गेस्ट ने खड़े होकर खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस समारोह के दौरान एमएस धोनी भी मौजूद रहे। हालांकि वह स्टेज पर नजर नहीं आए। 

संगीत समारोह में मौजूद इन तीनों खिलाड़ियों ने भारत को विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 8 पारियों में 257 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए। हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करके दिखाया। हार्दिक ने 6 पारियों में 144 रन बनाए। उन्होंने एक अर्धशतक लगाया। 

IND vs ZIM : भारत के लिए ध्रुव जुरेल, रियान पराग और अभिषेक शर्मा ने किया T20I डेब्यू, आईपीएल में मचा चुके हैं धमाल

हार्दिक ने 8 पारियों में कुल 11 विकेट झटके। फाइनल में उन्होंने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। खिताबी मुकाबले के आखिरी ओवर में हार्दिक ने गेंदबाजी की और 16 रन डिफेंड किए। सूर्यकुमार यादव टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने 8 पारियों में 199 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें: yrkkh spoiler: अभिरा के खेमे में आई विद्या, हाथ जोड़कर मांगेगी माफी, कावेरी पौद्दार का जलेगा खून

#     

trending

View More