
Roadies: नेहा धूपिया ने एल्विश यादव पर कसा तंज, रिया चक्रवर्ती बोलीं- इसने तो बेइज्जती कर दी
1 month ago | 5 Views
एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस के लेटेस्ट एपिसोड में गैंग लीडर नेहा धूपिया ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव पर तंज कसा। जी हां, सामने आए प्रोमो में नेहा, एल्विश का मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं। वह एल्विश को प्रिसं नरूला का “स्टूडेंट” कहती हैं जिसके बाद रिया चक्रवर्ती दोनों के बीच की इस लड़ाई को बढ़ाने की कोशिश करती हैं। यहां देखिए प्रोमो।
नेहा का तंज
प्रोमो की शुरुआत में नेहा, एल्विश से कहती हैं, “तू प्रिंस को बहुत अच्छी तरह से फॉलो करता है।” एल्विश पूछते हैं, “कैसे फॉलो करता हूं?” नेहा ने अपनी समझाते हुए कहा, “अच्छी तरह से फॉलो करता है तू प्रिंस को। तू उसकी सारी इंस्ट्रक्शन लेता है। तुम एक अच्छे स्टूडेंट हो।”
रिया ने लगाई आग
नेहा के इस बयान के बाद रिया कहती हैं, “इसने तो बेइज्जती कर दी। नेहा ये कहना चाह रही है कि आपके पास अपना दिमाग नहीं। आप प्रिंस की बातें सुनते हो। ये बात एक गैंग लीडर के लिए कहना अच्छी बात नहीं है।”
प्रिंस ने दिया जवाब
नेहा और रिया की बातें सुनने के बाद प्रिंस ने एल्विश को समझाया और कहा कि नेहा उनके भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रही है। एल्विश ने कहा, “ऐसे तो कई आ गए।”
रोडीज में क्या कर रहे हैं एल्विश?
बता दें, रोडीज के 20वें सीजन का नाम ‘एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस’ है। इस नए सीजन को रणविजय सिंह होस्ट कर रहे हैं। वहीं प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती और एल्विश यादव शो के ‘गैंग लीडर’ हैं। रोडीज 11 जनवरी, 2025 से एमटीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित हो रहा है।
ये भी पढ़ें: खुल गया सिराज और जनाई के रिश्ते का सच, वायरल हुई थीं दोनों की साथ में तस्वीरें
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!