
'रिया चक्रवर्ती पर ऐसे टूट पड़े थे जैसे...' दिया मिर्जा बोलीं- माफी मांगे मीडिया, इतना तो कर सकते हो
2 days ago | 5 Views
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दे दी है। इसी के साथ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट मिल गई है। एक्टर की डेथ के बाद दोनों को मीडिया और कोर्ट ट्रायल से गुजरना पड़ा था। जेल में भी दिन गुजारने पड़े थे। अब एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए रिया चक्रवर्ती के लिए लिखित रूप से माफी मांगने की बात कही है।
सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद दीया मिर्ज़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, "पूरे मीडिया में किसके पास इतनी इंसानियत है कि रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार को माफीनामा लिखकर भेजे? आप लोग उसपर ऐसे टूट पड़े थे जैसे विच हंट पर हों। आपने सिर्फ टीआरपी के लिए उन्हें प्रताड़ित कर के रख दिया। माफी मांगिए। कम से कम आप इतना तो कर सकते हैं।”
सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद रिया चक्रवर्ती के वकील ने भी मीडिया पर आरोप लगाए थे। मानेशिंदे ने कहा था, "सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जितनी झूठी कहानियां फैलाई गईं, वह पूरी तरह से गलत थीं। कोरोना महामारी के कारण, हर कोई टीवी और सोशल मीडिया से चिपका हुआ था और किसी भी बड़े घटनाक्रम के अभाव में, निर्दोष लोगों को मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने परेशान किया गया और परेड कराई गई।” इस पुरे मामले में रिया और उनके परिवार की हिम्मत की तारीफ करते हुए उन्हें सैल्यूट करने की बात कही थी।
बता दें, 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके ओशिवारा स्थित फ्लैट से मिला था। परिवार और एक्टर के फैंस ने डेथ का जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को ठहराया गया था। इस मामले में ड्रग एंगल भी सामने आया था। सुशांत सिंह मामले में पिछले पांच सालों से जांच हो रही थी। लेकिन हाल में सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट देते हुए एक्टर की डेथ का कारण सुसाइड ही बताया।
ये भी पढ़ें: प्रिया ने ससुर राज बब्बर और पति प्रतीक के रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी! कहा- वो आदमी कभी था ही नहीं, 30 साल बाद…