रितेश देशमुख ने जेनेलिया को आधी रात में भेजा था ब्रेकअप का मैसेज, एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं सुबह तक...'
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों को बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक माना जाता है। जेनेलिया को कई बार अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रितेश की तारीफ करते देखा गया है। अब एक इंटरव्यू में जेनेलिया ने अपने और रितेश के रिश्तों को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि जब एक बार वो और रितेश डेट कर रहे थे तो रितेश ने उन्हें आधी रात में ब्रेकअप वाला मैसेज भेजा था। जेनेलिया ने बताया कि वो एक प्रैंक मैसेज था।
जब रितेश ने भेजा ब्रेकअप वाला मैसेज
श्रेया घोडावत के पॉडकास्ट में खास बातचीत के दौरान जेनेलिया से पूछा गया कि क्या रितेश ने कभी उनके साथ प्रैंक किया है? इसपर जेनेलिया ने बताया, "जब हम एक दूसरे को डेट कर रहे थे, अप्रैल फूल का दिन था, और उन्होंने मुझे मेसेज भेजा कि हमारा रिश्ता खत्म होता है, और फिर वो सोने चले गए। वो बहुत देर से सोया करते थे, और मैं जल्दी सोती थी। उन्होंने रात के एक बजे के करीब मुझे ये मैसेज भेजा, और सो गए। मैनें रात के ढाई बजे वो मैसेज बढ़ा, और मैं डिप्रेस्ड हो गई थी।" उन्होंने बताया कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ है। ये कैसे कोई कर सकता है।
रितेश ने किया था जेनेलिया से मजाक
जेनेलिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैं सुबह नौ बजे तक परेशान होती रही। वो सुबह उठे, उन्हें यह याद ही नहीं था कि उन्होंने क्या किया है। तो वो उठे उन्होंने मुझे कॉल किया, पूछा मैं क्या कर रही हूं। और मैंने बोला कि मुझे नहीं लगता है कि हमें बात करनी चाहिए, मैं आपसे बात नहीं करना चाहती। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या हुआ है। और मैनें कहा कि आप ऐसे व्यवहार कर रहे हैं कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं है?"
इसके बाद, जेनेलिया ने बताया कि रितेश ने रात में उन्हें ब्रेकअप का मैसेज भेजा था। जब जेनेलिया ने उन्हें बताया कि ऐसा हुआ था, तब रितेश को वो याद आया और उन्होंने जेनेलिया को कहा कि वो मैसेज अप्रैल फूल वाला प्रैंक था। जेनेलिया ने रितेश से कहा कि इस बारे में कौन मजाक करता है?
ये भी पढ़ें: मदालसा शर्मा ने बताया ‘अनुपमा’ रूपाली गांगुली को क्यों कहा दो चेहरे वाली, बोलीं- मेरी पीठ पीछे…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !