शादी के स्टेज पर हुई थी ऋषि कपूर की कास्टिंग, डायरेक्टर की बीवी चिल्लाई- रौफ लाला.. रौफ लाला..

शादी के स्टेज पर हुई थी ऋषि कपूर की कास्टिंग, डायरेक्टर की बीवी चिल्लाई- रौफ लाला.. रौफ लाला..

4 months ago | 39 Views

ऋतिक रोशन और संजय दत्त की फिल्म 'अग्नीपथ' ब्लॉकबस्टर हिट थी। साल 2012 में आई इस फिल्म में ऋषि कपूर ने रौफ लाला नाम के एक ड्रग सप्लायर का रोल किया था जो लड़कियां बेचने जैसे कई और भी घिनौने धंधों में शामिल रहता है। इस किरदार को ऋषि कपूर ने इतनी खूबसूरती से किया कि फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें खूब तारीफें मिली। ऋषि कपूर इस किरदार में पूरी तरह उतर गए थे और कांचा के बाद अगर किसी किरदार की चर्चा थी, तो रौफ लाला की थी।

'अग्नीपथ' के डायरेक्टर ने सुनाया था यह किस्सा

बावजूद इसके कि फिल्म के मेन विलेन संजय दत्त थे, रौफ लाला फिल्म से लाइमलाइट ले उड़े थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में रौफ लाला के किरदार के लिए ऋषि कपूर की कास्टिंग किसी स्टूडियो में नहीं बल्कि इस फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा की शादी के स्टेज पर हुई थी। एक इंटरव्यू में करण ने बताया, "सच कहूं तो ऋषि कपूर मेरी चॉइज नहीं थी, कि रौफ लाला के तौर पर शूट करेंगे। यह मेरी वाइफ एकता पाठक मल्होत्रा की चॉइज थी जो कि इस फिल्म में असोसिएट डायरेक्टर भी थीं।"

शादी की स्टेज पर हुई थी ऋषि कपूर की कास्टिंग

करण मल्होत्रा ने इसी इंटरव्यू में बताया, "हम लोग अपनी शादी की स्टेज पर खड़े थे और ऋषि कपूर जी लाइन में खड़े थे। लिफाफा देने आए थे। तब एकता ने उन्हें देखा और मुझे कोहनी मारने लगी कि रौफ लाला... रौफ लाला.. रौफ लाला। उनकी कास्टिंग असल में इस तरह हुई थी। मैंने ऋषि कपूर जी की तरफ देखा और एकता से कहा कि ठीक है, इस बारे में थोड़ी देर के बार बात करते हैं।" बता दें कि करण मल्होत्रा ने स्वदेश, जोधा अकबर, माय नेम इज खान, ब्रदर्स, और शमशेरा जैसी फिल्में बनाई हैं।

अग्नीपथ का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म 'अग्नीपथ' की बात करें तो ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और ऋतिक रोशन जैसे सितारों से सजी यह फिल्म सिर्फ 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी और इसने 155 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। सिर्फ भारत से इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपये कमा लिए थे। यह फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा यह अमेजन प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ संग कोजी हुई थी मॉडल, वीडियो वायरल होते ही कियारा से मांगी माफी

#     

trending

View More