ऋषि कपूर 3 पेग के बाद नाम भूल जाते थे, निखिल आडवाणी ने बताया पटियाला हाउस शूट का किस्सा

ऋषि कपूर 3 पेग के बाद नाम भूल जाते थे, निखिल आडवाणी ने बताया पटियाला हाउस शूट का किस्सा

1 month ago | 5 Views

निखिल आडवाणी की फिल्म पटियाला हाउस कुछ खास नहीं चली थी। हालांकि इस फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी यादें हैं जिन्हें वह आज भी याद करते हैं। मूवी में ऋषि कपूर भी थे। निखिल और ऋषि की दोस्ती इस फिल्म के दौरान ही मजबूत हुई। निखिल ने बताया कि शूट के दौरान वह रोज ऋषि कपूर के साथ ड्रिंक करते थे। ऋषि तीसरा पेग लगाते ही निखिल का नाम भूल जाते थे।

भूल जाते थे नाम

निखिल आडवाणी की फिल्म सायरस के पॉडकास्ट Cyrus Says में बोले, 'हम लगभग हर दिन पीते थे।' निखिल ने बताया कि तीन ड्रिंक्स के बाद ऋषि कपूर उनका नाम भूल जाते थे। फिर बोलते थे, 'बॉय मेक माय ड्रिंक'।

फिल्मों पर निकालते थे गुस्सा

निखिल ने बताया कि उनके बंगले की दीवार ऋषि कपूर के घर से मिली हुई थी। वह अक्सर उन्हें ड्रिंक करने के लिए बुला लेते थे। इस दौरान फिल्मों पर बातें करते थे। उन्हें जो फिल्में पसंद नहीं आती थीं उन पर गुस्सा भी निकालते थे।

अक्षय याद करते हैं पुराने दिन

निखिल ने बताया कि फिल्म भले नहीं चली लेकिन अक्षय कुमार कभी-कभी यह फिल्म देखकर पुरानी यादों में खो जाते हैं। फिर उनसे बोलते हैं, 'हमने क्या फिल्म बनाई थी।'

ये भी पढ़ें: CID का नया प्रोमो देखकर लोग पूछ रहे ये सवाल, कमेंट बॉक्स में आईं ऐसी-ऐसी फरमाइशें

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऋषि कपूर     # निखिल आडवाणी    

trending

View More