ऋचा चड्ढा और अली फजल ने रिवील किया अपनी बेटी का नाम, मतलब जान आप भी कहेंगे वाह!
1 month ago | 5 Views
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की ढेर सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इतना ही नहीं, अपनी बेटी का प्यारा-सा नाम भी रिवील किया है। यूं तो जावेद अख्तर चाहते थे कि ऋचा और अली अपनी बेटी का नाम ज्वाला फजल रखें, लेकिन ऋचा और अली ने अपनी बेटी का नाम ज़ुनैरा इदा फजल रखा है। आइए आपको इस नाम का मतलब बताते हैं।
क्या है जुनैरा का मतलब?
ज़ुनैरा एक अरबी नाम है। अरबी में इसका मतलब है “गाइडिंग लाइट” यानी रास्ता दिखाने वाली रोशनी है। वहीं इंग्लिश में इस शब्द का मतलब “फ्लावर ऑफ पैराडाइज” यानी स्वर्ग के फूल है।
ऋचा का खुलासा- नहीं चाहती थीं बच्चा
ऋचा ने वोग को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘एक साल पहले तक मैं बच्चा नहीं चाहती थी और क्लाइमेट चेंज इसका सबसे बड़ा कारण था। दिया मिर्जा, जाे मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं, उन्होंने मुझे समझाया। आज मेरे घर में मेरे बच्चे के लिए जितनी भी चीजें हैं वो सब तब की हैं जब दिया प्रेग्नेंट थीं।’
यहां देखिए तस्वीरें
पहली तस्वीर में ऋचा, जुनैरा के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में अली फजल, जुनैरा पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं तीसरे फोटो में अली तस्वीर खींचते और ऋचा, जुनैरा को प्यार भरी नजरों से एकटक देखती नजर आ रही हैं।
शादी के चार साल बाद बनी मां
नौ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ऋचा और अली ने 2020 में शादी कर ली थी। शादी के चार साल बाद यानी जुलाई 2024 में ऋचा ने बेटी को जन्म दिया।
ये भी पढ़ें: 95 दिन इंतजार के बाद शाहरुख खान से हुई थी मुलाकात, फैन ने बताया किंग खान ने क्या दिया?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ऋचा चड्ढा # अली फजल