रिया चक्रवर्ती ने 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए दिया था ऑडिशन, रिजेक्शन के बाद आमिर खान ने किया यह मैसेज
3 months ago | 31 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान जब रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में पहुंचे तो तमाम मुद्दों पर बातें हुईं। सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में मुख्य आरोपी रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने यूट्यूब पर Chapter 2 नाम से एक पॉडकास्ट शुरू किया है। आमिर खान इस पॉडकास्ट के दूसरे एपिसोड में पहुंचे थे। बातचीत के दौरान आमिर खान ने बताया कि वो और रिया चक्रवर्ती लाल सिंह चड्ढा के स्क्रीन टेस्ट में मिले थे। रिया चक्रवर्ती ने कुछ साल पहले इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। आमिर खान ने बाद में उन्हें मैसेज किया था कि उन्होंने अच्छा ऑडिशन दिया है।
लाल सिंह चड्ढा के लिए दिया था ऑडिशन
जब आमिर खान ने उस पुराने वक्त को याद किया तो बताया कि अभी भी वो याद कर लेते हैं कि यह कितना कमाल का स्क्रीन टेस्ट था, हालांकि उस किरदार के लिए रिया चक्रवर्ती की बजाए बाद में करीना कपूर खान को फाइनल किया गया। बता दें कि करीना कपूर खान ने फिल्म में फीमेल लीड रोल प्ले किया था और आमिर खान लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली, लेकिन ओटीटी पर इसे लोगों ने खूब सराहा। आप यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
रिया चक्रवर्ती ने सबको दिखाया वो मैसेज
आमिर खान की बातों को सुनने के बाद रिया चक्रवर्ती ने कहा, "आपने मुझे मैसेज किया था जो मुझे बहुत-बहुत सरप्राइजिंग लगा क्योंकि मैंने हजारों बार ऑडिशन दिए हैं लेकिन कभी भी प्रोड्यूसर, डायरेक्टर या एक्टर मैसेज करके यह नहीं कहता कि सॉरी आपका ऑडिशन बहुत अच्छा था लेकिन सच बात यह है कि हम आपके साथ यह प्रोजेक्ट नहीं कर पाएंगे। लेकिन आपने ऐसा किया था और मैं वो मैसेज देखकर वाकई बहुत शॉक्ड थी। मैंने वो मैसेज अपनी मां, पापा और हर किसी को दिखाया।"
आमिर खान ने बताया क्यों किया था मैसेज
रिया चक्रवर्ती बोलीं कि मैंने सबको दिखाया कि देखो मैं एक अच्छी एक्टर हूं। आमिर खान ने कहा है कि मैं एक अच्छी एक्टर हूं। आमिर खान ने बात बढ़ाते हुए कहा, "मुझे लगता है कि जब एक कलाकार के तौर पर आप स्ट्रगल कर रहे हैं, क्योंकि मैं भी जब नया था तो ढेर सारे ऑडिशन देता था और हर जगह रिजेक्ट हो जाता था। मुझे वो फीलिंग पता है। तो मुझे लगता था कि अगर मुझे रोल नहीं मिला है तो मुझे बता दिया जाए कि मुझे यह रोल नहीं मिला है। वरना मैं बैठा इंतजार ही करता रहूंगा कि पता नहीं मुझे यह रोल मिला भी है या नहीं।"
ये भी पढ़ें: सुबह 4 बजे भी शूट खत्म हो तो सोने नहीं जातीं प्रियंका-अनुष्का, मनोज पाहवा ने बताया बड़ी फिल्मों का सच #