Rhea Chakraborty Podcast: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के चार साल बाद रिया ने शुरू किया 'चैप्टर 2', बोलीं- मैं काला जादू…
5 months ago | 34 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने आज यानी शनिवार को अपना नया पॉडकास्ट शुरू किया है। इस पॉडकास्ट का नाम है 'चैप्टर 2।' रिया चक्रवर्ती की पहली गेस्ट बनकर पहुंचीं सुष्मिता सेन के साथ एक्ट्रेस ने अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं को लेकर बात की है। साल 2020 में रिया चक्रवर्ती के बॉयफ्रेंड और बॉीलवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती मीडिया और पब्लिक की नजरों में आई थीं। रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि जीवन में उथल-पुथल भरे दौर के बाद अब जाकर वो अपनी कहानी पर नियंत्रण हासिल कर रही हैं।
एक्टिंग नहीं कर रही हैं रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती को साल 2020 सितंबर के महीने में कथित ड्रग केस से जुड़े मामलों में अरेस्ट किया गया और अक्टूबर 2020 में उन्हें बेल मिली। सुष्मिता सेन के साथ बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने कहा, "ओके, लोग कंफ्यूज हैं कि अब मैं कमाने के लिए क्या करती हूं। मैं फिल्मों में एक्टिंग नहीं कर रही हूं। मैं दूसरी चीजें करती हूं, मैं मोटिवेशनल स्पीकिंग करती हूं और मैं उससे पैसे कमा रही हूं।"
पॉडकास्ट का नाम चैप्टर 2 क्यों?
वहीं, अपने पॉडकास्ट के नाम के बारे में बात करते हुए रिया चक्रवर्ती ने कहा कि पॉडकास्ट का नाम उनके जीवन से प्रेरित है। उन्होंने कहा, "हर कोई मेरा चैप्टर वन जानता है या लोगों ने मान लिया है कि वो जानते हैं। मैं बहुत सी अलग भावनाओं और अलग फीलिंग्स के दौर से गुजरी हूं। फाइनली, अब मैं अपने आपको ज्यादा महसूस कर रही हूं, लेकिन मेरा एक नया वर्जन, एक पुनर्जन्म की तरह। और मैं किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ जश्न मनाना चाहती हूं जिसके पास 'चैप्टर 2' है।" उन्होंने आगे कहा कि मैं कहना चाहती हूं कि चैप्टर 2 होना, फिर से शुरू करना, लाइफ में मूव ऑन करना ठीक है। मैं चेंज का जश्न मनाना चाहती हूं।
अपनी पब्लिक इमेज पर क्या बोलीं रिया चक्रवर्ती
रिया ने कहा कि लोग उन्हें हेट नहीं करते, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी को हेट करते हैं जो उन्होंने पब्लिक में बनाई है। उन्होंने कहा, "उन्हें मेरी छवि से दिक्कत थी, जो मेरे द्वारा क्रिएट की गई, जिसकी लोगों ने अलग-अलग तरीके से व्याख्या की।"
रिया ने बताया लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं?
रिया चक्रवर्ती ने कहा कि अब उनके पास कमरे में प्रवेश करते ही पूरे कमरे का 'ध्रुवीकरण' करने की सुपरपावर है। आगे उन्होंने बोला कि मैं अक्सर मजाक करती हूं कि मेरे पास एक बड़ी सुपरपावर है। मैं कमरे में घुसते ही लोगों को पोलराइज कर सकती हूं। आधे लोग सोचते हैं कि इसने कुछ किया है, ये चुड़ैल है, काला जादू करती है। और बाकी के आधे सोचते हैं कि यह एक स्ट्रॉन्ग लड़की है जिसने इससे लड़ाई की है, उसके पास हिम्मत है। इस चीज से मैं ये भी समझ पाई कि ये मायने नहीं करता है। जो आपको प्यार करते हैं, ग्रेट, जो आपको हेट करते हैं, वो भी ठीक है, ये मायने नहीं रखता है।"
ये भी पढ़ें: खाने में थूकने वाले वीडियो पर बढ़ा बवाल, 'शबरी' के बाद अब सोनू सूद का दूसरा ट्वीट- धर्म कोई भी हो...
#