Review: अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के महासंगम पर आया दर्शकों का रिएक्शन, इस सीन पर उठे सबसे ज्यादा सवाल

Review: अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के महासंगम पर आया दर्शकों का रिएक्शन, इस सीन पर उठे सबसे ज्यादा सवाल

4 months ago | 30 Views

रक्षा बंधन के पावन पर्व ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का महासंगम हुआ। एक घंटे के सीरियल में दिखाया गया कि बा, दादी-सा की मुंह बोली ननद है। जब बा, पौद्दार हाउस पहुंचती हैं तब दादी-सा दौड़ते हुए बा के पास जाती हैं और उनका स्वागत करती हैं। दादी-सा का ये रूप देखकर घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी हैरान रह गए।

मजाक उड़ा रहे हैं लोग

वे सोशल मीडिया पर दादी-सा का ‘कभी खुशी कभी गम’ के म्यूजिक पर भागकर बा के पास जाने वाला सीन शेयर कर रहे हैं और उसका मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, ‘बा ने कभी अपने मुंह बोले भाई का जिक्र नहीं किया। आज अचानक बा और दादी-सा में ननद-भाभी का रिश्ता कैसे बन गया?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं जितनी बार ये सीन देख रहा हूं मुझे उतनी बार हंसी आ रही है। ये क्या है डीकेपी?’ तीसरे ने लिखा, ‘मतलब महासंगम दिखाने के लिए कुछ भी कहानी दिखाई जा रही है। ननद भाभी की जगह दोस्त का रिश्ता दिखाते तो समझ भी आता।’

इस सीन पर भी हो रही हैं बातें

दादी-सा के सीन के अलावा अभिरा और रूही के सीन पर भी चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि जिस सीन में अभिरा और रूही एक-दूसरे को राखी बांध रहे हैं उस सीन का पूरा फोकस बड़े पापा पर रखा गया है। ये हिंट है कि बहुत जल्द अभिरा का सच सबके सामने आने वाला है। बहुत जल्द लोगों को पता चलने वाला है कि अभिरा, अक्षरा गोयनका की बेटी है।

यहां देखिए लोगों के रिएक्शन्स

ये भी पढ़ें: सलवार-सूट पहन रक्षाबंधन मनाने पहुंची आलिया-रणबीर कपूर की लाडली राहा, यूजर ने कहा- 'नजर न लगे...'

#     

trending

View More