धर्म गुरु अनिरुद्धाचार्य ने साधा बॉलीवुड पर निशाना, कहा- अमिताभ हों या कोई और ये लोग पैसों के लिए…
2 months ago | 22 Views
Aniruddhacharya Maharaj on Bollywood: आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य इन दिनों कई वजहों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में अनिरुद्धाचार्य को लेकर सोशल मीडिया पर खबर आई थी कि उन्हें सलमान खान का विवादित शो 'बिग बॉस 18' ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने शो में जाने से साफ इनकार दिया। इसके बाद अनिरुद्धाचार्य टीवी के फेमस शो 'लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड' में जल्द ही दिखाई देंगे। इसी बीच अब उन्होंने आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान खान-पान, सोशल मीडिया और यंग जनरेशन पर बॉलीवुड के नकारात्मक प्रभाव पर रिएक्ट किया।
'लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड'
धर्म गुरु अनिरुद्धाचार्य ने IANS को दिए इंटरव्यू में 'लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड' की जमकर तारीफ की। शो को लेकर उन्होंने कहा, 'लाफ्टर शो के सभी कलाकार और कलर्स टीवी के सभी कर्मचारी बहुत अच्छे हैं और बेहतरीन काम कर रहे हैं। ये लोग अपने शो के जरिए समाज के साथ-साथ धर्म को भी जोड़ रहे हैं। शो के माध्यम से हम हंसी के साथ धर्म से जुड़ सकते हैं। इसलिए सभी को यह शो जरूर देखना चाहिए।' इसके साथ ही जब अनिरुद्धाचार्य से उनकी फेवरेट जोड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सभी को अच्छा बताया, लेकिन उन्हें खास तौर पर कृष्णा, सुदेश और भारती का काम सबसे ज्यादा पसंद आया।
क्या आप चाहते हैं कि आप पर बायोपिक बने?
इस सवाल पर अनिरुद्धाचार्य ने कहा, 'इस सवाल का जवाब देना बहुत मुश्किल है। हालांकि, मैं बहुत खुश हूं... आज, भारती, सुदेश और कृष्णा और शो के अन्य कंटेस्टेंट हैं। आज उनका जीवन बहुत सफल है और मुझे लगता है कि मेरा जीवन भी मुझे संपूर्ण लगता है, क्योंकि मुझे लगता है कि यह किसी के काम आया। आज, गौरी गोपाल आश्रम में, कई विधवा महिलाएं हैं, जहां हम सेवा करते हैं। उन्हें खाना मिलता है और यहां ये लोग सबको हंसा रहे हैं, इसका मतलब है कि अगर आप इस दुनिया में आए हैं, तो किसी को हमसे नाराज नहीं होना चाहिए। आज, YouTube और सोशल मीडिया पर मेरे वीडियो की वजह से लोग इसे देखते हैं और हंसते हैं। मैं इससे बहुत खुश हूं क्योंकि मेरी वजह से किसी की आंखों में आंसू नहीं आते। अगर आप मेरी वजह से हंसते हैं, तो मेरा जीवन सफल है।'
क्या आप अपने खाली समय में फिल्में देखते हैं?
हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या आम लोगों की तरह ही अनिरुद्धाचार्य भी फिल्में देखते हैं। जब उनसे इंटरव्यू में ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं कम देखता हूं, लेकिन देखता हूं। मैंने कुछ पुरानी फिल्में देखी हैं। मैंने सालों से पूरी फिल्म नहीं देखी है। आजकल जो नई फिल्में बन रही हैं, मैंने नहीं देखी हैं। मैंने 'स्वर्ग' और 'बागबान' देखी हैं, जिसमें मां, पिता और बेटे का अच्छा चित्रण है।'
बॉलीवुड गलत चीजों को रहा है बढ़ावा
अनिरुद्धाचार्य ने बॉलीवुड को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड को एक नया मोड़ लेने और बदलाव की जरूरत है। फिल्म इंडस्ट्री आज लगभग हर चीज को बढ़ावा दे रही है। वो ये नहीं देखते कि क्या चीज गलत है क्या नहीं। आज वो गुटखा, सिगरेट और शराब जैसी हानिकारक चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं। वे पैसे के लिए गलत चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं। ये सुपर-डुपर स्टार्स चाहे अमिताभ बच्चन हों या कोई और, लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं और सीखते हैं। इन लोगों को पैसों के लिए इन चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। क्योंकि हमारे युवा इसे देखते हैं और गलत रास्ते पर चले जाते हैं। आप समाज के लिए प्रेरणा हैं और लोग आपके दिखाए रास्ते पर चलते हैं चाहे वह सही हो या गलत।'
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? यह एक्टर देख चुका है अपने परिवार के 11 सदस्यों की मौत, चार महीने की बेटी का भी हो गया था निधन
#