Stree 3 की रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब थिएटर में धमाल करेगी श्रद्धा-राजकुमार की फिल्म

Stree 3 की रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब थिएटर में धमाल करेगी श्रद्धा-राजकुमार की फिल्म

2 months ago | 5 Views

स्त्री, स्त्री 2 के धमाके के बाद फैंस को बस इस बात का इंतजार था कि फिल्म का तीसरा पार्ट कब आएगा तो फाइनली फैंस के लिए एक गुड न्यूज आ गई है। मेकर्स ने फाइनली बता दिया है कि फिल्म कब रिलीज होगी। वैसे सिर्फ स्त्री 3 ही नहीं उन्होंने अपनी बाकी सुपरनेचुरल फिल्मों की रिलीज डेट के बारे में भी बताया है जिसमें भेड़िया 2, शक्तिशालिनी, थामा समेट कई फिल्में शामिल हैं।

कब रिलीज हो रही हैं फिल्में

मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्में आने वाली हैं तो तैयार रहिए डरने, चिल्लाने और हंसने के लिए। अब आपको बताते हैं कौनसी फिल्म कब रिलीज हो रही है।

स्त्री 3 रिलीज होगी 13 अगस्त 2027 को। वहीं थामा जो आयुष्मान खुराना की फिल्म है वो दिवाली 2025 को रिलीज होगी। शक्तिशालिनी 31 दिसंबर 2027 को, पहला महायुद्ध 11 अगस्त 2028 को और दूसरा महायुद्ध 18 दिसंबर 2028 को।

साल 2024 रहा मैडॉक के लिए शानदार

बता दें कि साल 2024 मैडॉक के लिए काफी शानदार रहा है। इस साल इनकी फिल्म स्त्री 2, मुंजया और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज हुई है। इसमें स्त्री 2 और मुंजया को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

इस अनाउंसमेंट को लेकर दिनेश ने कहा, 'हमारा मिशन मैडॉक में है कुछ इनोवेट करना और एंटरटेन करना। एक गहरे कनेक्शन के साथ हम ऐसी स्टोरीज बना रहे हैं जो रिलेटेबल हो और मीनिंगफुल भी। एक सिनेमाटिक यूनिवर्स जो ऐसे अनफॉर्गेटेबल करेक्टर्स को लेकर आता है जो कभी नहीं देखे हों।'

ये भी पढ़ें: उपासना ने बताया कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस- डायरेक्टर ने होटल में बुलाया तो मैं अगले दिन…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# श्रद्धा कपूर     # राजकुमार राव    

trending

View More