अनाउंस हुई रणबीर कपूर की ‘रामायण’ की रिलीज डेट, दो पार्ट में आएगी नितेश तिवारी की ये फिल्म
1 month ago | 5 Views
रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। डायरेक्टर नितेश तिवारी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर इस बात की जानकारी दी है कि ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। उन्होंने बताया कि फिल्म का पहला पार्ट अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगा। वहीं दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर आएगा।
इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म
नितेश तिवारी के साथ-साथ फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। नमित ने लिखा, "मैंने एक दशक से भी ज़्यादा समय पहले इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने की पहल की थी।आज उस छोटी-सी पहल को फिल्म में तबदील होता देख बहुत खुशी हो रही है। हमारा सिर्फ एक उद्देश्य है- अपने इतिहास, अपनी सच्चाई और अपनी संस्कृति - "रामायण" का सबसे प्रामाणिक रूपांतर को दुनिया भर के लोगों के सामने पेश करना।"
पूरी हुई फिल्म की शूटिंग
फिल्म में भगवान राम की मां कौशल्या का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस इंदिया कृष्णन ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। इतना ही नहीं, उन्होंने जॉइन फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में ये भी बताया था कि इस फिल्म में रणबीर कपूर, भगवान राम; साई पल्लवी, माता सीता; यश, रावण; अरुण गोविल, राजा दशरथ; और रवि दुबे, लक्ष्मण; के किरदार में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: कौन है रुपाली की सौतेली बेटी जिसने एक्ट्रेस पर लगाए आरोप, जानें पति अश्विन की पहली 2 शादी के बारे में
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रामायण # रणबीरकपूर # भगवानराम # साईपल्लवी