शुक्रवार का वार में रवि किशन करेंगे रजत से सवाल, पूछा-आजकल आप कंबल के अंदर..., प्रोमो रिलीज
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 इस वक्त काफी ट्रेंड कर रहा है। शो में कब क्या हो जाए ये किसी को पता नहीं। बिग बॉस से लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। हाल ही में घर में हुए दिग्विजय सिंह राठी और अविनाश मिश्रा के बीच हुई लड़ाई ने सभी का ध्यान खींचा। वहीं, टाइम गॉड को लेकर भी घरवालों के बीच जंग जारी है। अब देखना ये होगा कि विवियन डीसेना के बाद रजत दलाल, शिल्पा शिरोड़कर और चाहत पांडे में से इस बार टाइम गॉड बनने का मौका किसे मिलता है। ऐसे में अब हर किसी को वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार है, जब घरवालों की हरकतों को लेकर उनकी जमकर क्लास लगाई जाएगी। इस बार शुक्रवार का वार की कमान भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन संभालते नजर आएंगे। ऐसे में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जो काफी मजेदार है।
चाहत की उतारी गई नकल
बिग बॉस 18 के शुक्रवार के वार का नया प्रोमो सामने आ चुका है। इस बार फिर सलमान खान की जगह रवि किशन घरवालों की खैर-खबर लेते नजर आएंगे। रवि किशन इस बार भी फुल एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं। रवि आते ही कहते हैं, 'विवियन बाबू और अविनाश बाबू आप लोग चाहत जी की घटिया बोलने की एक्टिंग बहुत जबरदस्त करते हैं।' इस पर दोनों ही चाहत की नकल उतारना शुरू कर देते हैं। उसे देखकर सभी घरवालों के साथ खुद रवि किशन अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं।
रजत से पूछा कंबल को लेकर सवाल
इसके बाद रवि किशन रजत दलाल से बेहद ही मजेदार सवाल करते हैं। वो कहते हैं, 'वैसे रजत बाबू आपके मिलने का पता बदल गया है। पहले लड़ने के लिए बाहर बुलाते थे आजकल कंबल के अंदर बुलाते हो।' ये सुनते ही विवियन डीसेना कहते हैं, 'चाय वाले टास्क में ये मुझे ऊपर चढ़ना था तो ऊपर चढ़ने के लिए ये वहां लेट गया और इसका शुरू हो गया कि 'आओ मेरे कंबल में लेट जाओ।' ये सुनकर रवि किशन ठहाके लगाकर हंसते नजर आए। आज का एपिसोड वाकई में जबरदस्त होने वाला है।
ये भी पढ़ें: Day 14: बॉक्स ऑफिस पर कायम है 'मंजुलिका' का डर, दो हफ्तों में कमा डाले इतने करोड़
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान # विवियनडीसेना