रवि किशन ने किया था कास्टिंग काउच का सामना, कहा- मैं अच्छा दिखता था इसलिए मेरा फायदा…

रवि किशन ने किया था कास्टिंग काउच का सामना, कहा- मैं अच्छा दिखता था इसलिए मेरा फायदा…

2 months ago | 5 Views

रवि किशन काफी समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं। उन्होंने ना सिर्फ 450 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है बल्कि हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने काफी सक्सेस हासिल की है। अब रवि ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में उन्हें अपने शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। रवि ने बताया कि कैसे वह अपने टीनेज में गांव छोड़कर मुंबई आ गए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका फायदा उठाना चाहा, लेकिन रवि ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में खास जगह बनाई। रवि ने बताया कि कैसे कई आदमियों के साथ भी यौन शोषण होता है।

सक्सेस का नहीं कोई शॉर्टकट

शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब पर रवि ने कहा, 'जब आप यंग होते हैं, गुड लुकिंग और फिट भी, लेकिन आपके पास पैसे नहीं हैं तो लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। यह काफी जगह होता है, सिर्फ फिल्मों में ही नहीं। मैंने अपने यंग दिनों में इसका काफी सामना किया है। लोग मेरा फायदा उठाना चाहते थे, लेकिन मैं सबको बता दूं कि सक्सेस का कोई शॉर्टकट नहीं है। मैंने कई लोगों को देखा है जो शॉर्टकट लेते हैं और बाद में पछतावा होता है। वे लोग फिर किसी एडिक्शन में पड़ जाते हैं या फिर अपनी जिंदगी खत्म कर देते हैं।'

अपने टाइम का इंतजार किया

रवि बोले, 'मैंने कभी किसी को शॉर्टकट लेकर सक्सेस पाते नहीं देखा है। अपने टाइम का इंतजार करो, धैर्य रखो। मैं खुद को कहता था कि एक दिन सूरज मेरे लिए उगेगा। मेरे सारे दोस्त 90 के दशक में अक्षय कुमार, अजय देवगन वो सुपरस्टार बने, लेकिन मैं अपने टाइम का इंतजार करता रहा।'

रवि की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट सिंघम अगेन में नजर आए थे। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रवि ने होम मिनिस्टर का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह वेब सीरीज मामला लीगल है में भी नजर आए। अब वह तेलुगु फिल्म डाकू महाराज में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली-यशस्वी जायसवाल के बीच क्यों हुई इतनी बड़ी गलतफहमी? स्टीव स्मिथ ने खोल दी पोल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रवि किशन     # रोहित शेट्टी    

trending

View More