सेट पर 12वीं की तैयारी करती नजर आईं रवीना टंडन की बेटी राशा, लोग बोले- ऐसी क्या मजबूरी थी जो..

सेट पर 12वीं की तैयारी करती नजर आईं रवीना टंडन की बेटी राशा, लोग बोले- ऐसी क्या मजबूरी थी जो..

11 hours ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द अपनी अपकमिंग मूवी 'आजाद' को लेकर सुर्खियों में बनी हैं। इस फिल्म में अजय देवगन और उनके भतीजे अमन देवगन लीड रोल में नजर आएंगे। मूवी को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। इस फिल्म के ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच अब सेट से राशा का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी चर्चा में बना है। इस वीडियो को देख यूजर्स उन पर अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं।

सेट पर पढ़ाई करती नजर दिखीं राशा

राशा थडानी का जो वीडियो सामने आया है, वो सेट से है। इस वीडियो में राशा मेकअप रूम में आईने के सामने बैठी हैं। वहीं, एक तरफ राशा का मेकअप हो रहा है वहीं, दूसरी तरफ हेयर स्टाइलिस्ट उनके बाल बना रहा है। लेकिन राशा का पूरा ध्यान इस वक्त सामने टेबल पर रखी उनकी किताब पर है। वो सेट पर भी पढ़ाई करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में राशा बताती हैं कि वो अपनी 12वीं के बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रही हैं।

इस सब्जेक्ट का है पहला पेपर

इस वीडियो में जब राशा से पूछा जाता है कि वो क्या कर रही हैं? इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, 'मैं पढ़ाई कर रही हूं। मेरे के बोर्ड एग्जाम आने वाले हैं। पेपर शुरू होने में अब 10 दिन से कम समय रह गया है और मेरा पहला पेपर ज्योग्राफी (भूगोल) है।' ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक तरफ जहां लोग राशा के डेडिकेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ लोग उन्हें ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'लग रहा, पढ़ाई की भी एक्टिंग कर रही हैं राशा।' एक दूसरा लिखता है, 'ये इतनी बड़ी लगती हैं, 12वीं में ही हैं, कहीं कई बार ये फेल तो नहीं हुईं?' एक लिखता है, 'ऐसी क्या मजबूरी थी जो पेपर तक रुक नहीं सकती थी।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : अविनाश और विवियन को छोड़ ईशा ने बताया कौन कंटेस्टेंट पहुंचेगा फिनाले में

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रवीना टंडन     # राशा थडानी    

trending

View More