रवीना टंडन ने की साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ, बॉलीवुड को लेकर पूछा सवाल, कहा- इसकी जरूरत…

रवीना टंडन ने की साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ, बॉलीवुड को लेकर पूछा सवाल, कहा- इसकी जरूरत…

4 months ago | 30 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ना सिर्फ हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है, बल्कि साउथ की कई फिल्मों में भी अपना हुनर दिखाया है। अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड और साउथ की इंडस्ट्री में एक बड़ा फर्क गिनाया है। 

साउथ में छोटी सी टीम के साथ होता है शानदार काम

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए रवीना टंडन ने कहा कि साउथ इंडस्ट्री में छोटी सी टीम के साथ बहुत शानदार काम किया जाता है जबकि बॉलीवुड में उसी काम के लिए ज्यादा लोगों को जरूरत पड़ती है।  राजश्री अनप्लग्ड चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने फिल्म ‘तकदीरवाला’ (1995) की शूटिंग के दौरान का अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि साउथ इंडस्ट्री बहुत कम बजट में अच्छा काम कर लेती है।

9 लोगों की टीम के साथ 5 गाने शूट किए थे

उन्होंने बताया, 'हमने मॉरीशस में सिर्फ 9 लोगों की टीम के साथ 5 गाने शूट किए थे। कोई लाइट मैन नहीं, कोई जनरेटर नहीं, कोई लाइट नहीं, कुछ भी नहीं था। उन्होंने गानों को 2 छोटे लाइट और केवल रिफ्लेक्टर के साथ सिल्वर फॉइल लगाकर शूट किया था। आप उन गानों की क्वालिटी देखिए।'

बॉलीवुड में जाता था 200 लोगों का क्रू

इसके बाद रवीना टंडन ने कहा कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में शूट होने वाले गानों को लेकर बात की। उन्होंने कहा, "जब मैं मुंबई में शूटिंग करती थी और हम बाहर स्विट्जरलैंड या फिर किसी दूसरी जगह जाते थे, तो साथ में 200 लोगों का क्रू जाता था। मैं कहती थी कि इसकी जरूरत क्या है। जब हम यह काम सिर्फ 10 लोगों के साथ कर सकते हैं।'

ये भी पढ़ें: ipl में kkr की जीत के बाद शाहरुख खान ने क्यों मांगी माफी, दोनों हाथ जोड़े और फिर...; देखें वीडियो


trending

View More