रश्मिका मंदाना ने बताया इवेंट्स में क्यों नहीं बोलती हैं अंग्रेजी, बोलीं- मैं बहुत कोशिश करती हूं लेकिन…

रश्मिका मंदाना ने बताया इवेंट्स में क्यों नहीं बोलती हैं अंग्रेजी, बोलीं- मैं बहुत कोशिश करती हूं लेकिन…

1 month ago | 34 Views

रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली बनकर नैशनल क्रश बन चुकी हैं। रीसेंटली वह आनंद देवराकोंडा के इवेंट में थीं। वहां उन्होंने तेलुगु में बात की तो कुछ फैन्स का दिल टूट गया। जिन्हें यह भाषा नहीं आती थी, उन्हें उम्मीद थी कि रश्मिका इंग्लिश में बात करेंगी। लोगों की इस रिक्वेस्ट का रश्मिका मंदाना ने जवाब दिया है। उन्होंने बताया है कि वह इंग्लिश में बात क्यों नहीं करतीं।

इंग्लिश बोलने की रिक्वेस्ट की

ट्विटर (X) पर एक फैन पेज की तरफ से लिखा है, आप तेलुगु में बात करती रहीं, जो हमारे समझ में नहीं आई। आपको नहीं लगता कि अगर आपके फैन्स नॉर्थ में हैं तो वे भी आपको सुनना चाहते हैं? अगर आप इंग्लिश बोलतीं तो ज्यादा लोग आपकी बात समझ पाते, न सिर्फ नॉर्थ वाले बल्कि वो भी जो कन्नड़, तमिल या मलयालम जानते हैं।

इसलिए इंग्लिश नहीं बोलतीं रश्मिका

इस पर रश्मिका ने बताया है कि वह इवेंट्स में इंग्लिश क्यों नहीं बोलतीं। रश्मिका ने लिखा है, मैं इंग्लिश में बात करने की पूरी कोशिश करती हूं ताकि आपमें से सभी लोग वे चाहे जहां के भी हों, मुझे समझ जाएं। लेकिन मैं इस बात से असहज हो जाती हूं कि जो लोग मुझसे ये उम्मीद करते हैं कि मैं उनकी भाषा में बात करूं तो उनको लगेगा कि मैं भाषा का अपमान कर रही हूं या मुझे भाषा नहीं आती, लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगी।

फैन ने दिया ये जवाब

इस पर फैन ने जवाब दिया है, हम समझते हैं। हम बहुत ज्यादा रिएक्ट नहीं करना चाहते क्योंकि हम चाहते हैं कि आप सबको खुश रखना चाहते हैं। इस ट्वीट का मकसद बस ये था कि आप जानें कि पूरे देश में आपके फैन्स हैं और आपको सुनना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: शहजादा धामी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम को याद करते हुए कहा- मैंने 6 महीने जिन लोगों के साथ काम किया…


trending

View More