रणवीर शौरी ने ग्रैंड फिनाले वाली रात कृतिका मलिक को किया था KISS, वीडियो में कैद हुआ अरमान और पायल का रिएक्शन
4 months ago | 30 Views
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ खत्म हो गया है, लेकिन इसकी चर्चा अभी भी हो रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कृतिका मलिक और रणवीर शौरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कृतिका का एलिमिनेशन वाला सीन दिखाया जाता है। शो के होस्ट अनिल कपूर, टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को गिफ्ट बॉक्स खोलने के लिए बोलते हैं। जहां साई केतन राव, रणवीर, सना मकबूल और नेजी के बॉक्स के अंदर से ग्रीन कलर का फीता निकलता है, वहीं कृतिका के बॉक्स से लाल रंग का रिबन निकलता है।
रणवीर ने कृतिका को लगाया गले
ऐसे में अनिल कपूर, कृतिका को घरवालों से विदा लेकर स्टेज पर आने का आदेश देते हैं। कृतिका उठती हैं और कहती हैं, ‘ऑल द बेस्ट रणवीर जी। मुझे पता है आप ही जीतोगे।’ इसके बाद रणवीर, कृतिका के पास आते हैं, उनके गाल पर किस करते हैं और फिर उन्हें गले लगाते हैं। स्टेज पर बैठे अरमान और पायल जब ये सीन देखते हैं तब उनके चेहरे से हंसी गायब हो जाती है।
क्या बोल रही है पब्लिक?
लोग इस वीडियो को शेयर कर अरमान से सवाल पूछ रहे हैं। वे अरमान से पूछ रहे हैं कि क्या अब वह रणवीर के गाल पर थप्पड़ नहीं मारेंगे? एक यूजर ने लिखा, ‘ये सीन किस-किसने देखा? जल्दी बताओ। अब अरमान मलिक, रणवीर शौरी को थप्पड़ नहीं मारेगा?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘विशाल ने कमेंट किया तो उसके गाल पर थप्पड़ मार दिया और इसने किस कर दिया तो इसको कुछ नहीं बोलेगा अरमान।’ तीसरे ने लिखा, ‘अरमान का चेहरा…हा हा हा हा।’ यहां देखिए वीडियो।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतने के बाद सना मकबूल पलटीं, श्रीकांत से शादी पर कहा कुछ ऐसा; फैंस बोले- ये क्या बोल रही हो
#