दुर्गा पंडाल में पहुंची रानी मुखर्जी ने नहीं सुनी बात, काजोल ने सबके सामने शोल्डर पर मारा हाथ! लोगों ने किया जमकर ट्रोल
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल कई सालों से जुहू में अपना दुर्गा पूजा पंडाल लगा रही हैं। एक्ट्रेस के इस पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन के लिए उनके परिवार के अलावा बॉलीवुड के तमाम सितारे भी पहुंचते हैं। दुर्गा पूजा के दूसरे दिन भी मां के दर्शन के लिए कई फिल्मी सितारे पहुंचे। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में इसी दौरान का वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग काजोल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
काजोल ने सबके सामने मारा रानी को थप्पड़!
काजोल के दुर्गा पूजा पंडाल में मां के दर्शन के लिए उनकी बहन और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी पहुंची। रानी हर साल काजोल के इस दुर्गा पूजा पंडाल में आती हैं। इसी बीच अब काजोल और रानी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजोल रानी से कुछ कहती हैं, लेकिन शायद रानी का ध्यान उनकी बात पर न होकर कहीं और था। अपनी बात को अनसुना होता देख काजोल ने रानी के शोल्डर पर एक जोर से थप्पड़ मारा। इसके बाद वो अपनी बात फिर से रानी से कहती हैं। वो शायद अपनी मांथे पर लगे तिलक को दिखाती हैं। रानी उसे ठीक करने की कोशिश करती हैं।
लोगों ने काजोल की हरकत पर किया ट्रोल
काजोल और रानी मुखर्जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स को काजोल का रानी संग ये बर्ताव पसंद नहीं आया है। इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स काजोल के ट्रोल कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'पैसा बोलता है और कुछ नहीं।' एक ने लिखा, 'ये दिन पर दिन और भी ज्यादा बदतमीजी होती जा रही हैं।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !