
रणदीप ने जाट अकड़ की वजह से छोड़ दी थी रंग दे बसंती, बोले थे- आमिर के पीछे खड़े नहीं होने वाला
8 days ago | 5 Views
आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती हिट फिल्म थी। इस फिल्म में आमिर के अलावा शरमन जोशी, सिद्धार्थ, कुणाल कपूर, आर माधवन और सोहा अली खान भी थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इस फिल्म के एक किरदार के लिए रणदीप हुड्डा को भी अप्रोच किया था। लेकिन रणदीप ने मना कर दिया था। अब रणदीप ने इस बारे में बात की और माना की उन्हें अपने उस फैसले पर पछतावा है।
क्यों छोड़ी फिल्म
रणदीप ने शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अगर मैं रंग दे बसंती करता तो मैं एक अलग लीग में आता। मैंने ऑडिशन दिया और मुझे पसंद भी आया। राकेश ओमप्रकाश मुझे कहते थे कर ले कर ले फिल्म कर ले। मैं उस फिल्म को करन चाहता था, लेकिन राम गोपल वर्मा ने मुझे कहा था कि मैं तुम्हें डी में लीड रोल देना चाहता हूं और तुम पोस्टर में आमिर के पीछे खड़े रहोगे। मेरी जाट अकड़ निकल आई और कहा मैं आमिर के पीछे खड़े नहीं होने वाला हूं।'
रणदीप ने आगे कहा, 'मैंने अलग-अलग फिल्ममेकर्स के साथ काम किया है और इंडस्ट्री इंसाइडर्स के साथ नहीं। यही वजह है कि मेरी ग्रोथ स्लो है। मैं सोचता था कि मैं बहुत हूं और क्राफ्ट ही सबकुछ है लेकिन ऐसा नहीं है।'
मिला नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि रंग दे बसंती आमिर की हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था और उसी साल फिल्म ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुनी गई थी।
वहीं रणदीप के बारे में बता दें कि वह हाल ही में फिल्म जाट में नजर आए हैं जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल भी लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें: सलमान खान का अपने ऑनस्क्रीन भाई मोहनीश बहल की पत्नी एकता के साथ है ये खास कनेक्शन