पिता की खरीदी प्रॉपर्टी बेचकर रणदीप हुड्डा ने बनाई 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर', छलका दर्द- किसी का नहीं मिला सपोर्ट

पिता की खरीदी प्रॉपर्टी बेचकर रणदीप हुड्डा ने बनाई 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर', छलका दर्द- किसी का नहीं मिला सपोर्ट

5 months ago | 20 Views

रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म के किरदार के लिए रणदीप ने जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया। उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस फिल्म का डायरेक्शन रणदीप ने ही किया है। एक्टर ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि किस तरह इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा। एक वक्त ऐसा था कि फिल्म बंद हो गई थी।

नहीं मिला किसी का सपोर्ट

रणदीप ने अपना कई किलो वजन कम किया था और इन मुश्किलों के बीच उसे मेंटेन भी रखना था। रणवीर अलाहबादिया के साथ बातचीत में उन्होंने अपनी इस जर्नी के बारे में शेयर किया। उन्होंने कहा, 'मैं इस फिल्म को पिछले साल 15 अगस्त को रिलीज करना चाहता था। फिर 26 जनवरी को रिलीज करना चाहता था। मैंने इसमें सब कुछ लगा दिया था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।'

पिता की बेची प्रॉपर्टी

रणदीप ने आगे कहा, 'हमें शुरू से बहुत मुश्किलें आईं क्योंकि जो टीम शुरू में फिल्म से जुड़ी थी उन लोगों का इरादा क्वालिटी फिल्म बनाने का नहीं था। वे सिर्फ एक फिल्म बनाना चाहते थे। हमें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। मेरे पिता ने सेविंग से मेरे लिए मुंबई में दो या तीन प्रॉपर्टी खरीदी थी। इस फिल्म के लिए मैंने उन्हें खत्म कर दिया और वह पैसा फिल्म में लगा दिया। मैं रुक नहीं सका। इस फिल्म को किसी का सपोर्ट नहीं मिला।'

रणदीप ने वेटलॉस जर्नी के बारे में बताया कि 'मैं दिनभर में केवल एक चम्मच आलमंड बटर, एक चम्मच नारियल का तेल, एक चम्मच कुछ और खा लिया, कुछ नट्स खा लिया। ऐसे करके किया।'

फिल्म के बारे में

रणदीप से पहले 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को महेश मांजरेकर डायरेक्ट करने वाले थे। बाद में उन्होंने प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया। फिल्म के अन्य कलाकारों में अंकिता लोखंडे, अमित सियाल और राजेश खेड़ा है। 7 दिन में फिल्म ने कुल 11.35 करोड़ का कलेक्शन किया।

ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने रानी मुखर्जी संग पोज देने से कर दिया था मना, बेबो ने जो वजह बताई जानकर यूजर्स हुए हैरान

trending

View More