'3 इडियट्स' में ऐसा होना था रैंचो का किरदार, आमिर खान ने सुधारी फिल्म की यह बड़ी गड़बड़

'3 इडियट्स' में ऐसा होना था रैंचो का किरदार, आमिर खान ने सुधारी फिल्म की यह बड़ी गड़बड़

3 months ago | 26 Views

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी हर फिल्म और हर किरदार पर इतनी मेहनत करते हैं कि बाद में उन्हें इसे लेकर किसी तरह का मलाल ना रहे। साल 2009 में आई उनकी फिल्म '3 इडियट्स' ब्लॉकबस्टर हिट थी। फिल्म में आमिर खान के साथ आर माधवन और शरमन जोशी ने भी अहम किरदार निभाए थे। फिल्म में आमिर खान का रोल एक ब्रिलिएंट स्टूडेंट का था जिससे जुड़े कई शॉकिंग सीक्रेट बाद में सामने आते हैं। कम लोग जानते हैं कि फिल्म में आमिर का किरदार अलग तरह से लिखा गया था, लेकिन बाद में आमिर खान ने उसे सुधारा।

निर्देशक ने अलग तरह से लिखा था किरदार

आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब निर्देशक राजकुमार हिरानी ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई तो इसमें उनके किरदार के लिए कई मजेदार वन लाइनर्स लिखे गए थे और वो बिलकुल किसी हीरो की तरह था। जिस तरह फिल्म के एंट्री सीन में आप उसे देखते हैं कि वो काफी एटिट्यूड के साथ अंदर आता है और लाइन्स बोलता है। उस किरदार में काफी हीरोगिरी डाली गई थी। प्रिंसिपल भी योग्यता में उससे कम है, वो हर मामले में सबसे आगे है।

आमिर खान को नजर आई थी यह बड़ी कमी

आमिर खान ने बताया कि जिस तरह का एटिट्यूड उनका किरदार दे रहा था उसे लेकर वह डरे हुए थे और उन्होंने राजकुमार हिरानी से कहा- रैंचो का किरदार जिस तरह से लिखा गया है। उस हिसाब से जब तक एक तिहाई फिल्म खत्म होगी तब तक लोग उससे बहुत ज्यादा इरिटेट हो जाएंगे। इतना डेढ़ श्याणा है यार वो। हर चीज के लिए उसके पास एक जवाब है और उसमें कहीं कोई कमी नहीं है। वो पढ़ाई में बहुत अच्छा है और हर बात का जवाब देता है। दाएं-बाएं सब आता है उसे।

मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने सुधारा था किरदार

आमिर खान की बात निर्देशक राजकुमार हिरानी को काफी ठीक लगी और उन्होंने पूछा कि आप क्या सजेस्ट करेंगे? तो आमिर खान ने कहा कि मेरा सुझाव है कि मैं इस किरदार को उस तरह नहीं करूंगा जैसे आपने इसे लिखा है। आपने उसके किरदार को बहुत ओवर स्मार्ट बनाकर लिखा है। मैं इसे कुछ इस तरह निभाऊंगा कि वो बहुत उत्सुक लड़का है। वो बिलकुल किसी बच्चे की तरह है और बहुत जिज्ञासू है। तो देखा जाए तो वो उन्हीं बातों को कह रहा है, लेकिन वो मजाक में नहीं कह रहा।

आमिर खान ने इस सीन से दिया उदाहरण

आमिर खान अपनी बात का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि जैसे जब वायरस अपनी पेन दिखाते हुए सबसे पूछते हैं कि ये बहुत खास पेन है और स्पेस में भी चलता है वगैरह वगैरह। वो कहता है कि यह पेन इतने मिलियन का है। तब रैंचो पूछता है कि एस्ट्रोनॉट ने पेंसिल क्यों नहीं यूज की? हर कोई हंसता है, लेकिन वो सोचता है कि ये लोग हंस क्यों रहे हैं। मैं जोक थोड़ी कर रहा हूं। मैं सच में पूछ रहा हूं। तो मैंने उसे उस तरह निभाने की कोशिश की, कि वह एक बहुत ही जिज्ञासू लड़का है।

ये भी पढ़ें: क्या रुपाली गांगुली के साथ विवाद की वजह से मदालसा शर्मा ने छोड़ा अनुपमा? एक्ट्रेस बोलीं- ऊपर नीचे तो होता है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More