रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने आमिर खान द्वारा आयोजित लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने आमिर खान द्वारा आयोजित लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड के पावर कपल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, सोमवार शाम लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग में बहुत ही स्टाइलिश नजर आए। यह इवेंटआमिर खान द्वारा होस्ट किया गया था और इसमें कई बड़े सितारे शामिल हुए। रणबीर और आलिया हाथ में हाथ डाले पहुंचे और आमिर खान के साथगर्मजोशी से मुलाकात की। रणबीर, जिन्होंने आमिर के PK फिल्म में एक कैमिया किया था, उनके साथ गपशप करते हुए दिखाई दिए।

 रणबीर ने इस मौके पर ऑल-ब्लैक लुक अपनाया, जबकि आलिया ने एक सादी सफेद शर्ट और काले पैंट्स के साथ चीक लुक चुना। दोनों की जोड़ीबेहद आकर्षक थी।

 बता दे, लवयापा में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और ख़ुशी कपूर नजर आने वाले हैं.

आलिया और रणबीर दे रहे थे आमिर खान के साथ पोज़, जुनैद की 'लवयापा' की  स्क्रीनिंग पर तस्वीरों में छाया रहा ये डॉगी - ranbir kapoor and alia bhatt  join aamir khan

 इस दौरान, रणबीर अपनी आगामी फिल्मों में व्यस्त हैं। वह संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में आलिया और विक्की कौशल के साथ नजरआएंगे, जो उनके भंसाली के साथ पहले सहयोग के बाद एक बड़ी फिल्म होगी। इसके अलावा, रणबीर रामायण और एनिमल पार्क में भी दिखाईदेंगे। आलिया भी अपनी आगामी फिल्म अल्फा  के लिए तैयार हैं, जो यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी।

 बॉलीवुड की यह जोड़ी 2025 में अपनी फिल्मों और रोमांटिक कैमिस्ट्री के साथ दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़: हेमा मालिनी का विवादित बयान, 30 लोगों के निधन की पुष्टि के बाद बोलीं…

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रणबीरकपूर     # आलियाभट्ट     # आमिरखान    

trending

View More