Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर ने बताया कि उनका सनातन धर्म में विश्वास बढ़ गया है, बोले- पिछले कुछ सालों में…
4 months ago | 35 Views
रणबीर कपूर का सनातन धर्म में विश्वास बढ़ गया है। ये बता हम नहीं कह रहे हैं, ये बात खुद रणबीर ने कही है। रणबीर ने पॉडकास्ट में इसका कारण भी बताया। इतना ही नहीं, रणबीर ने ये भी बताया कि उनका और भगवान का रिश्ता बहुत खास है। वह भगवान से कुछ मांगते नहीं हैं, बस हर रात सोने से पहले उनका शुक्रिया अदा करते हैं। पढ़िए रणबीर ने और क्या-क्या कहा।
ऋषि कपूर से कम धार्मिक हैं नीतू सिंह
रणबीर ने निखिल कामथ के पॉडकास्ट में कहा, “मेरे पिता बहुत धार्मिक थे। मेरी मां कम धार्मिक हैं। मेरे पिता से कम धार्मिक हैं, लेकिन जब वह पूजा करती थीं तो मेरे पिता को बहुत खुशी होती थी इसलिए वह पूजा करती थीं। मैंने बचपन से ही अपने पिता को पूजा-पाठ करते देखा है इसलिए मैं भी करता हूं। जब मैं छोटा था तब अगर मैं भगवान से कुछ मांगता हूं, तो मुझे वो चीज बहुत आसानी से मिल जाती है इसलिए मैंने मांगना बंद कर दिया। एक वो दिन था और एक आज का दिन है, मैं अब बस हर रात भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं और सो जाता हूं।”
रणबीर बोले- मैं आज जहां हूं…
रणबीर ने आगे कहा, “जब मैं परेशाना होता हूं, जैसे मम्मा से मेरी लड़ाई हो रही है और मैं उन्हें कोई भी ऐसी बात नहीं बोलना चाहता हूं जिसकी वजह से उन्हें दुख हो और वह रोने लगें, या मैं चाहता हूं कि मेरी कोई फिल्म हिट हो जाए, या मैं कुछ खरीदना चाहता हूं,…तब भी मैं भगवान से नहीं मांगता। भगवान के साथ जो मेरा रिश्ता है न, वो बहुत कृतज्ञता वाला है। आपको पता है अभी जहां तक मैं पहुंचा हूं, उसके लिए मैं भगवान का बहुत आभारी हूं।”
ऐसे बढ़ा सनातन धर्म में विश्वास
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर ने पॉडकास्ट में ये भी कहा कि वह पिछले कुछ सालों से सनातन धर्म के बारे में पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरा सनातन धर्म में विश्वास बढ़ने लगा है। मुझे लगता है कि मैंने पिछले कुछ सालों में इसके बारे में इतना पढ़ लिया है कि अब मैं इसमें बहुत ज्यादा डूब चुका हूं। मुझे समझ आ गया है कि यह क्या है, इसके क्या प्रभाव हैं।”
ये भी पढ़ें: Ranbir on Meeting PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कैसी थी रणबीर कपूर की मुलाकात? एक्टर ने बताया- वो सबसे पर्सनल… # Ranbir Kapoor # Raha # Alia Bhatt