IIFA 2024 इवेंट में राणा दग्गुबाती ने सबके सामने छुए शाहरुख खान के पैर, एक्टर ने देखें फिर क्या किया
3 months ago | 30 Views
आईफा अवॉर्ड्स 2024 की प्रेस कॉन्फ्रेंस गुरुवार को मुंबई में हुई। इस दौरान शाहरुख खान, करण जौहर के अलावा राणा दग्गुबाती, सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिषेक बनर्जी भी शामिल थे। यह पूरा इवेंट काफी मजेदार हुआ। शाहरुख और करण ने साथ में काफी मस्ती की। इसके बाद जब दोनों राणा को बुलाते हैं स्टेज पर तब वह शाहरुख के पैर छू लेते हैं। इस पर शाहरुख का जो रिएक्शन था वो काफी वायरल हो रहा है।
राणा ने छुए शाहरुख के पैर
दरअसल, सिद्धांत और अभिषेक बनर्जी खुद के पैर छूते हैं जिसके बाद राणा, शाहरुख और करण के पैर छूते हैं। वह इस दौरान बोलते हैं कि हम पूरे साउथ इंडियन हैं। हम ऐसा करते हैं। शाहरुख पहले तो हैरान हो जाते हैं और फिर वह उन्हें किस करते हैं और गले लगाते हैं।
शाहरुख ने की अभिषेक की तारीफ
वहीं शाहरुख, अभिषेक की भी तारीफ करते हैं उनकी परफॉर्मेंस को लेकर स्त्री 2 में। वह कहते हैं कि आपकी फिल्म देखने के बाद आपको लाइव देखकर अच्छा लग रहा है। मैं आपको कॉल करने वाला था।
कौन करेगा इस साल परफॉर्म
शाहरुख से जब इस साल अवॉर्ड सेरेमनी में परफॉर्मेंसेस को लेकर पूछा तो उन्होंने बताया कि शाहिद कपूर, विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, कृति सेनन परफॉर्म करेंगे और लेजेंड्री एक्ट्रेस रेखा भी इवेंट में आएंगी।
शाहरुख इस दौरान यह भी बोलते हैं कि वह काफी समय से आईफा अवॉर्ड्स अटेंड करना चाहते हैं, लेकिन हमेशा वर्क कमिटमेंट्स की वजह से नहीं कर पाते। आईफा काफी बड़ा है और अब मलयालम, तमिल, कन्नड़, तेलुगू और हिन्दी सिनेमा के साथ यह और भी बड़ा हो गया है। बता दें कि आईफा अवॉर्ड्स 2024 सितंबर 27 से 29 सितंबर तक होंगे अबू धाबी के यास आइलैंड में।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के पीआर गेम पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने साधा निशाना, कहा- इंडस्ट्री को हो रहा है नुकसानHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !