गेम चेंजर के लिए राम चरण ने लिए इतने करोड़, कियारा और डायरेक्टर की कितनी है फीस?

गेम चेंजर के लिए राम चरण ने लिए इतने करोड़, कियारा और डायरेक्टर की कितनी है फीस?

2 days ago | 5 Views

साउथ की फिल्मों का क्रेज नॉर्थ इंडिया में भी बढ़ता जा रहा है। अब साउथ की एक और फिल्म रिलीजल होने जा रही है। राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन साल 2024 में ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म में राम चरण ने सबसे ज्यादा फीस ली है। आइए जानते हैं राम चरण, कियारा और डायरेक्टर शंकर की फीस।

गेम चेंजर के लिए राम चरण ने लिए कितने पैसे?

ग्रेट आंध्र रिपोर्ट की मानें तो राम चरण ने इस फिल्म के लिए करीब 65 करोड़ लिए हैं। राम चरण की फीस इससे भी ज्यादा थी, लेकिन फिल्म का रिलीज पोस्टपोन होने के बाद राम चरण ने अपनी फीस कम करने का फैसला लिया था। इसी तरह फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने भी अपनी फीस में कटौती की है। 

कितनी है कियारा की फीस?

रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने इस फिल्म के लिए करीब 35 करोड़ की फीस ली है। डायरेक्टर शंकर ने अपनी फीस में कटौती करी है क्योंकि फिल्म की रिलीज आगे बढ़ने से प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ गई थी। इस वजह से डायरेक्टर ने अपनी फीस में कटौती करने का फैसला लिया। कियारा आडवाणी की बात करें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। 

फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म को करीब 450 करोड़ के बजट से बनाया गया है। इसमें से 75 करोड़ रुपये फिल्म के गानों पर खर्च किए गए हैं। फिल्म में कुल चार गाने हैं। गानों का बजट देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए हैं। राम चरण की गेम चेंजर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। 

ये भी पढ़ें: Stree 3 की रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब थिएटर में धमाल करेगी श्रद्धा-राजकुमार की फिल्म

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# गेम चेंजर     # राम चरण     # कियारा आडवाणी    

trending

View More