उपासना के पोस्टपार्टम डिप्रेशन के दौरान पत्नी के मायके रहने लगे थे राम चरण, बोलीं- पति ही मेरे थेरेपिस्ट हैं

उपासना के पोस्टपार्टम डिप्रेशन के दौरान पत्नी के मायके रहने लगे थे राम चरण, बोलीं- पति ही मेरे थेरेपिस्ट हैं

4 months ago | 35 Views

राम चरण की पत्नी उपासना ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया है चाहे पर्सनली या फिर प्रोफेशनली। वहीं राम ने भी उपासना का हमेशा ख्याल रखा है। अब उपासना ने बताया कि कैसे डिलीवरी के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन में राम ने उनकी मदद की। वह अपनी पत्नी के थेरेपिस्ट बन गए थे। इतना ही नहीं उपासना को सपोर्ट करने के लिए वह उनके मायके यानी कि अपने ससुराल में शिफ्ट हो गए थे कुछ दिनों के लिए।

ससुराल शिफ्ट हो गए थे राम

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उपासना ने कहा, 'मेरे पति मेरे थेरेपिस्ट हैं और मेरे साथ मेरे पैरेंट्स के घर रहने लगे थे जब बेबी हो गई थी उसके बाद। मैं समझती हूं कि सारी मां एक-जैसी नहीं होती हैं तो जब जरूरत पड़े आपको मदद मांग लेनी चाहिए।'

उपासना ने आगे बताया कि बेटी की खाने वाली आदतें बिल्कुल राम की तरह हैं। उन्होंने कहा कि वह सच्ची कोनिडेला हैं। मदरहुड को लेकर उपासना ने कहा कि यह काफी अच्छी जर्नी होती है, लेकिन इसमें बहुत चैलेंज भी होते हैं।

काम के लिए बच्ची को छोड़ने का दर्द

उपासना ने इस दौरान यह भी शेयर किया कि कैसे कई बार काम पर जाने के लिए जब वह बेटी को छोड़ती हैं तो उन्हें कितना बुरा लगता है। वह और राम कई बार रो चुके हैं। हालांकि इस दौरान उनका स्टाफ और परिवार वाले उनकी पूरी मदद करते हैं ताकि काम और परिवार में बैलेंस हो सके।

बता दें कि उपासना और राम ने साल 2012 में शादी की थी। कुछ दिनों पहले एक-दूसरे के साथ बॉन्ड को लेकर उपासना ने कहा था कि लोग कहते हैं कि हर सक्सेफुल मर्द के पीछे औरत का आत होता है। जब वह शाइन करते हैं तो उनकी परछाई बनना अच्छा लगता है। वहीं जब मैं शाइन करती हूं तो राम मेरी परछाई बनकर सिक्योर रहते हैं।

ये भी पढ़ें: शोएब इब्राहिम ने दिया पत्नी दीपिका कक्कड़ को सरप्राइज, रूहान की वजह से इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

trending

View More