Raksha Bandhan: जाह्नवी कपूर ने पैपराजी को तो तेजस्वी प्रकाश ने फैन की कलाई पर बांधी राखी, जानें शगुन में क्या मिला?

Raksha Bandhan: जाह्नवी कपूर ने पैपराजी को तो तेजस्वी प्रकाश ने फैन की कलाई पर बांधी राखी, जानें शगुन में क्या मिला?

4 months ago | 31 Views

Raksha Bandhan 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ एक शानदार इंसान भी हैं। वो हमेशा ही अपने सरल और चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। जाह्नवी फैंस हो या फिर पैपराजी हर किसी से बड़े ही प्यार से मिलती हैं। उनका यही नेचर उन्हें बाकी स्टार्स से अलग बनाता है। इसी बीच जाह्नवी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जाह्नवी ने जो किया उसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है।

जाह्नवी ने पैपराजी को बांधी राखी

जाह्नवी कपूर ने आज यानी रक्षाबंधन के खास दिन को पैपराजी के साथ भी मनाया। उनका एक वीडियो सामने सामने आया है। इस वीडियो में जाह्नवी शूटिंग सेट पर जाती नजर आ रही हैं कि तभी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए पैपराजी वहां पहुंच जाते हैं। ऐसे में जाह्नवी ने एक रिपोर्ट को सबके सामने राखी बांधी। इसके बाद उसने जाह्नवी को शगुन देने के लिए अपनी पॉकेट से कुछ पैसे निकालकर दिए, लेकिन एक्ट्रेस ने लेने से मना कर दिया। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद फैंस जाह्नवी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

तेजस्वी प्रकाश ने फैन को बांधी राखी

जाह्नवी कपूर के अलावा टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश ने अपने एक फैन को राखी बांधी है। फैन को राखी बांधते हुए तेजस्वी कहती हैं कि मेरा भाई यहां नहीं है, आप पहले हो जिसे मैं राखी बांध रही हूं। इसके बाद फैन तेजस्वी को शगुन के तौर पर पैसा निकालकर देता है। उस पैसे को एक्ट्रेस ले तो लेती हैं, लेकिन बाद में ये कहकर वापस करती हैं कि मैं बड़ी हूं इसलिए मुझे देना चाहिए। एक्ट्रेस ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मुनव्वर फारूकी ने कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस पर कहा, ‘मैं सभी मर्दों से बस एक बात कहना चाहता हूं…’ #     

trending

View More