राखी सावंत ने कॉमेडियन महीप सिंह से बहस के बाद फेंकी कुर्सी, बोलीं- चुप बहुत देर से बकवास कर रहा है
2 months ago | 5 Views
राखी सावंत ड्रामा क्वीन हैं, यह हर कोई जानता है। वह कहां क्या बवाल कर दें कोई नहीं समझ सकता। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें राखी सावंत स्टेज पर कु्र्सी फेंकती दिख रही हैं। यह दिल्ली में हुए इंडियाज गॉट लैटेंट कॉमेडी शो की क्लिप बताई जा रही है। कुछ दर्शकों ने लिखा है कि वे वहां मौजूद थे और राखी कॉमेडियन महीप से चिढ़कर उनसे अपशब्द बोलने लगीं। वह गए तो पीछे से कुर्सी फेंककर राखी भी निकल गईं। वायरल वीडियो पर लोग कन्फ्यूज्ड हैं कि राखी सच में भड़कीं या स्क्रिप्टेड था।
महीप से बोलीं- चुराए अंडरगार्मेंट्स
एक यूजर ने X पर पोस्ट किया है, 'मैंने 3:30 का एपिसोड अटेंड किया था और शो 45 मिनट लेट शुरू हुआ। जैसे ही पर्दा हटा, राखी सावंत यह कहती हुईं दाखिल हुईं, 'महीप जी मेरे अंडरगार्मेंट्स चुरा के भाग गए थे।' इस पर महीप बोले, 'तो वापस भी तो दे दिए थे।'
राखी करती रहीं मजाक
यूजर ने आगे लिखा है, 'उस वक्त हम समझ गए थे कि 3 घंटे काफी वाइल्ड होने वाले है। राखी महीप को बुड्ढे और दादाजी जोक्स मारती रहीं पहले महीपजी ने जवाब देना बंद कर दिया। बाद में पलटकर जवाब देने लगे। बलराज ने अच्छी तरह मॉडरेटर की भूमिका निभाई लेकिन राखी ने उन्हें बीच में टोक दिया तो पैनल का कोई कुछ नहीं बोला।'
महीप को किया बेइज्जत
इस शो को देखने वाले कई लोगों ने लिखा है कि राखी का महीप से झगड़ा हो गया था। एक ने लिखा है, राखी उठीं और महीप सिंह से बोलीं, 'अब तू चुप रह बहुत देर से बकवास कर रहा है।' राखी महीप से बुरी तरह चुप, चुप, चुप बोलती रहीं। महीप उठकर चले गए। फिर राखी राखी ने कुर्सी फेंकी और वह भी उठकर चली गईं। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स को लग रहा है कि सब कुछ स्क्रिप्टेड था लेकिन वहां मौजूद लोगों का कहना है कि सच में झगड़ा हुआ।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: क्या है विवियन डीसेना की असली पहचान? कहा था- पांच वक्त की नमाज में पाया सुकून
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !