राखी सावंत ने खोले बिग बॉस के शॉकिंग राज, बोलीं- दाल में मिलाया था जमालगोटा, कॉफी में थूका था
3 months ago | 26 Views
राखी सावंत बिग बॉस में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए जाती रहती हैं। वह काफी वक्त से भारत में नहीं हैं और दुबई में प्रॉपर्टी ले ली है। बीते दिनों कोरियोग्राफर फराह खान राखी सावंत से मिलने पहुंची थीं। वहां दोनों ने मिलकर खाना बनाया। इस दौरान राखी ने बिग बॉस के अंदर के शॉकिंग राज खोले। उन्होंने फराह को बताया कि वह सॉक्स में कॉफी छिपाकर घर के अंदर ले जाती थीं। इतना ही नहीं नॉमिनेट करने वालों को जमालगोटा खिला देती थीं।
राखी ने बनाई मां की दाल
फराह खान अपने व्लॉग में अलग-अलग तरह की रेसिपीज दिखाती हैं। लेटेस्ट व्लॉग में वह राखी सावंत के पास पहुंचीं जहां उन्होंने मा का दी बनाई और खाई। इस बीच राखी ने फराह और उनके फॉलोअर्स को खूब एंटरटेन किया। राखी ने बिग बॉस के घर का किस्सा भी बताया। फराह ने राखी की बनाए दाल-चावल खा लिए तो राखी बोलीं, फराह मैम ने सारे खा लिए। उन्हें जल्दी कोई चीज पसंद नहीं आती। इसीलिए मुझे बिग बॉस में खाना बनाने के लिए देते थे।
दाल में दालती थी जमालगोटा
राखी आगे बोलती हैं, 'ये लोग बोलते थे कि राखी खाना अच्छा बनाती है इसे खाना बनाने में रखो। ये लोग मुझे जब नॉमिनेशन में डालते थे तो जमालगोटा इनकी दाल में डाल देती थी। जमालगोटा डालती थी तो ये सब लोग टॉयलट पकड़ते थे। फिर मुझे नॉमिनेशन में नहीं डालते थे।'
कहां से मिला जमालगोटा
फराह ने पूछा, जमालगोटा तेरे को बिग बॉस में मिलता कहां से था? इस पर राखी ने जवाब दिया, 'मैं सॉक्स में डालकर ले जाती थी। कॉफी सॉक्स में डालकर ले जाती थी। एक दिन तो उन लोगों ने मेरी कॉफी चुराई। फिर मैंने कॉफी में थूक दिया। फिर वो लोग कोई कॉफी को हाथ नहीं लगाए।'
ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई को बता दूं क्या; अब सलमान के पिता सलीम खान को मिली धमकी, बुर्का पहनकर आई महिला