बुर्के के अंदर बिकिनी पहनकर ऑडिशन देने पहुंची थीं राखी सावंत, फराह बोलीं- कैमरा तक हिल गया था

बुर्के के अंदर बिकिनी पहनकर ऑडिशन देने पहुंची थीं राखी सावंत, फराह बोलीं- कैमरा तक हिल गया था

2 months ago | 5 Views

आपको शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं न’ याद है? हां! फिर तो आपको ये भी याद होगा कि इस फिल्म राखी सावंत का भी छोटा-सा था? हां! फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने राखी के इसी रोल से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया है। फराह ने बताया कि इस रोल के लिए राखी उनकी पहली पसंद नहीं थीं। उन्होंने इस रोल के लिए किसी और को कास्ट था, लेकिन उस एक्ट्रेस की मां डिमांड बढ़ती जा रही थी। वह कह रही थी कि उसे उसी होटल में रूम दिया जाए जिस होटल में शाहरुख का रूम है।

राखी ने ऑडिशन में की थी ऐसी हरकत

फराह उससे परेशान हो गई थीं। ऐसे में उनकी असिस्टेंट ने उन्हें राखी सावंत का नाम सजेस्ट किया। फराह ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को दिए इंटरव्यू में राखी सावंत के ऑडिशन के बारे में बात की। फराह ने कहा, “राखी बुर्का पहनकर ऑडिशन देने आई थी। हम राखी को देखकर थोड़ा का चौंक गए क्योंकि जिस रोल के लिए वो ऑडिशन देने आई थी वो एक हॉट लड़की का रोल था। लेकिन हमने कुछ नहीं कहा। उसने मेरी असिस्टेंट से कैमरा रोल करने के लिए कहा और फिर उसने जो बुर्का निकाला, कैमरा तक हिल गया क्योंकि उसने बुर्के के अंदर बिकिनी पहनी हुई थी।”

‘ढकी हुई भी बहुत अच्छी लगेगी’

फराह खान ने आगे कहा, “उसके बाल नारंगी रंग के थे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि उसके नारंगी बालों के साथ मैं क्या करूं। जब हम दार्जिलिंग पहुंचे तब हमने उसे स्वेटर और बेरेट दिए, ताकि वह अपने लुक को थोड़ा बदल सके, लेकिन राखी एक्सपोज करना चाहती थी। फिर मुझे उसे समझाना पड़ा कि वह ढकी हुई भी बहुत अच्छी लगेगी। शुरुआत में थोड़ी दिक्कत आई, लेकिन फिर उसके साथ काम करने में बहुत मजा आया। उसने सिर्फ एक चीज मांगी थी मुझसे कि मैं गाने के सीक्वेंस में उसे शाहरुख के पास खड़ा करूं। वह बस इतने में ही खुश थी।”

ये भी पढ़ें: KBC 16: अमिताभ ने की पिता हरिवंशराय बच्चन की पहली पत्नी पर बात, बोले- वे बहुत उदास थे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More