राखी सावंत ने कर्डैशियन सिस्टर्स को बताया नकलची बोलीं- दोनों बहनें इंडिया आकर मनीष मल्होत्रा को…

राखी सावंत ने कर्डैशियन सिस्टर्स को बताया नकलची बोलीं- दोनों बहनें इंडिया आकर मनीष मल्होत्रा को…

5 months ago | 49 Views

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की वेडिंग सेरिमनीज के वीडियोज अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस बीच राखी सावंत ने अपने चिरपरिचित अंदाज में इस शादी पर अपनी राय और शिकायतें लोगों के सामने रखी हैं। राखी ने न बुलाए जाने पर अंबानी फैमिली पर गुस्सा निकाला। बोलीं कि वे लोग किम कर्डैशियन को अफोर्ड कर सकते हैं लेकिन राखी को नहीं। इतना ही नहीं उन्होंने कर्डैशियन सिस्टर्स पर इस बात पर भी गुस्सा निकाला कि उन्होंने मनीष मल्होत्रा को लोकल डिजाइनर कहा।

खुद को बताया लेजंडरी

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी में बॉलीवुड के कई सिलेब्स शामिल हुए। हालांकि राखी सावंत नजर नहीं आईं। अब राखी ने इस शादी पर कई वीडियोज पोस्ट किए हैं। एक क्लिप में वह अंबानी परिवार का मजाक उड़ाती दिख रही हैं। वह बोलती हैं, अंबानी किम को अफोर्ड कर सकते हैं लेकिन लेजंडरी राखी सावंत को नहीं।

मनीष मल्होत्रा के सपोर्ट में बोलीं राखी

राखी ने एक वीडियो में कर्डैशियन सिस्टर्स पर भी नाराजगी जताई। बोलीं, मुझे समझ नहीं आता तुम लोग मुझे कॉपी क्यों कर रहे हो। तुम लोग मेरे इंडिया में आके राखी सावंत की कॉपी करते हो। शरम आनी चाहिए। उन्होंने किम को आड़े हाथों लिया क्योंकि उन्होंने मनीष मल्होत्रा को लोकल डिजाइनर कहा था। राखी बोलीं, भारत के नंबर 1 डिजाइनर को तुम लोग लोकल डिजाइनर कहते हो। इंडिया में लोग मनीष मल्होत्रा के कपड़े पहनने के लिए तरसते हैं, मरते हैं और ये दोनों बहनें आकर उनकी बेइज्जती करते हैं, उनके ही कपड़े-जूलरी पहनकर। राखी ने क्लोई कर्डैशियन को अपना क्लोन बताया और बोलीं, शरम नहीं आती मुझे कॉपी करते हुए। बता दें कि क्लोई के लुक को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोग लिख रहे थे कि वह राखी की जीरॉक्स लग रही हैं।

ये भी पढ़ें: yrkkh twist: रूही पर टूटेगा दुखों का पहाड़, पौद्दार हाउस में ऐसे होगी रोहित की एंट्री

# Rakhisawant     # Anantradhika    

trending

View More