प्रेग्नेंसी की अफवाह सुन परेशान हो जाती हैं राजकुमार की पत्नी पत्रलेखा, बोलीं- मेरा पेट...

प्रेग्नेंसी की अफवाह सुन परेशान हो जाती हैं राजकुमार की पत्नी पत्रलेखा, बोलीं- मेरा पेट...

4 months ago | 28 Views

राजकुमार राव और पत्रलेखा बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं। साल 2021 में पत्रलेखा और राजकुमार राव ने शादी रचाई थी। अब दोनों की शादी को तीन साल हो गए हैं और पत्रलेखा से अक्सर उनकी फैमिली और बच्चे को लेकर सवाल किया जाता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी तस्वीर पर कमेंट्स करके भी बच्चे के बारे में सवाल करते हैं। अब पत्रलेखा ने प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कैसे ये खबरें उन्हें परेशान करती हैं।

प्रेग्नेंसी रूमर्स पर क्या बोलीं पत्रलेखा?

Galatta India से खास बातचीत में पत्रलेखा ने कहा कि खुद की प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर वो परेशान हो जाती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर मेरा पेट फूला हुआ है, तब भी लोग कयास लगाने लगते हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में हर दिन खुशहाल नहीं हो सकता है,और उन्हें ये परेशान करता है जब लोग निरर्थक कमेंट्स करते हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं।

राजकुमार की पत्नी ने बोला, "जब मेरा पेट फूला हुआ होता है, तब मैं प्रेग्नेंट हूं लेकिन मैं भी एक लड़की हूं और मेरे भी जीवन में कुछ दिन आते हैं जब मैं खुश नहीं होती हूं। मैं जैसा चाहती हूं वैसा दिखती हूं। शुरुआत में मुझे इससे परेशानी हुई और मैनें कमेंट्स पढ़ना भी छोड़ दिया था। मैं अपनी फोटो देखती हूं और अगली पर बढ़ जाती हूं।"

पैप्स के फोटो क्लिक करने पर पत्रलेखा को क्यों होती है घबराहट?

पत्रलेखा ने कहा कि अगर अब वो सोशल मीडिया पर अपनी कोई तस्वीर देखती हैं तो वो उसे छोड़कर आगे बढ़ जाती हैं। इसी के साथ वो जितना हो सके कमेंट्स को नजरअंदाज करती हैं। इसी इंटरव्यू में पत्रलेखा ने कहा कि उन्हें पैप्स के कैमरे में कैद होने से भी घबराहट होती है क्योंकि उन्हें पता है कि लोग कमेंट सेक्शन बहुत सी चीजें लिखेंगे।

पत्रलेखा ने कहा कि उन्हें जब भी फोटो क्लिक करवाते वक्त असहज महसूस होता है, वो पैप्स से तस्वीरें क्लिक नहीं करने को कहती हैं, और वो सम्मानपूर्वक उसे मान भी जाते हैं। अपनी घबराहट का कारण शेयर करते हुए पत्रलेखा ने कहा, "लोगों को इस चीज से भी दिक्कत होती है कि एक्टर और एक्ट्रेस ने कपड़े अच्छे पहने हैं या नहीं, उनके बाल अच्छे से बने हैं या नहीं और इसी वजह से शायद घबराहट होती है।"

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: रूही ने चुराई है अभिरा की रिंग, सगाई से पहले इस तरह चीजें ठीक करेगा अरमान

#     

trending

View More