राजकुमार राव ने याद किया वो वक्त जब मां के अंतिम संस्कार के बाद करना पड़ा शूट, बोले- मैं स्ट्रॉन्ग हूं पर…

राजकुमार राव ने याद किया वो वक्त जब मां के अंतिम संस्कार के बाद करना पड़ा शूट, बोले- मैं स्ट्रॉन्ग हूं पर…

2 months ago | 5 Views

राजकुमार राव जब न्यूटन की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त उनकी मां का देहांत हो गया था। एक पॉडकास्ट में उन्होंने उस कठिन वक्त को याद किया। राजकुमार ने बताया कि मां की ऐसी उम्र नहीं थी और सेट पर पता चला तो यह उनके लिए बड़ा झटका था। वह एक दिन बाद शूटिंग पर यह सोचकर वापस आए कि संभाल लेंगे पर आंसू नहीं रोक पा रहे थे।

जब राजकुमार को मिली बुरी खबर

समदीश भाटिया के पॉडकास्ट मौज मस्ती में राजकुमार राव ने बताया कि उनकी मां ठीक नहीं थीं। उनकी उम्र 54 साल थी तो कभी सोचा नहीं था कि इतना सीरियस कुछ हो सकता है। उन्होंने याद किया कि वह फिल्म का सीन शूट कर रहे थे। इसमें बाहर निकलने से पहले एक बूथ में बैठा था। शूट खत्म करके वह गेट तक पहुंच रहे ते तभी देखा कि कोई बहुत तेज भागता हुआ उनकी ओर आ रहा है। राजकुमार को समझ नहीं आया कि जंगल से भागता हुआ कोई क्यों आ रहा है। जब वह शख्स उन तक पहुंचा तो मैसेज पहुंचाया कि पत्रलेखा उनसे बात करना चाहती हैं। उसी वक्त उनके दिमाग में बुरा खयाल आया कि उनके पिता का निधन तो नहीं हो गया क्योंकि उस आदमी के चेहरे पर परेशान से पता चल रहा था कि कुछ गलत हो गया है।

अंतिम संस्कार करके लौटे

राजकुमार ने बताया कि पत्रलेखा ने उनको यह खबर दी और उसी वक्त ऐसा लगा कि उनकी दुनिया बिखर गई। न्यूटन कम बजट की फिल्म थी तो उन्हें फिक्र थी कि अगर वह चले गए तो प्रोडक्शन को दिक्कत होगी। उन्होंने प्रोडक्शन टीम से कहा कि वह एक दिन में वापस आ जाएंगे। फिल्ममेकर्स ने उनसे समय लेने को कहा लेकिन वह अंतिम संस्कार करके सेट पर वापस लौट आए।

इस बात का मलाल

राजकुमार ने बोले, मैं सेट पर गया मुझे लगाया कि मैनेज कर लूंगा। मैं स्ट्रॉन्ग हूं लेकिन नहीं हो पाया। फट जाती है यार। मैं रो रहा होता था लगातार। फिर मेरा जो एक बेस्ट फ्रेंड है अनीस, साउंड डिजाइनर है। खुशकिस्मती से वह सेट पर था। उसने मुझे बहुत संभाल लिया। राजकुमार राव ने बताया कि उन्हें मलाल है कि मां-बाप के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए।

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन गलती से खोल गए भूल-भुलैया 3 का क्लाइमैक्स ? मुंह से निकल गया कियारा वाला सीन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More