द ग्रेट इंडियन कपिल शो की रेटिंग और रिस्पॉन्स पर राजीव ठाकुर बोले- लोगों को गलतफहमी है शो चला नहीं
3 months ago | 29 Views
कॉमेडियन राजीव ठाकुर को भले कौन नहीं जानता। वह कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो के बाद काफी हिट हो गए। हाल ही में राजीव कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स पर आए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का भी हिस्सा थे। अब उन्होंने इस शो की सक्सेस को लेकर बात की है। राजीव ठाकुर का कहना है कि लोगों को गलत फहमी है कि यह शो चला नहीं। कपिल शर्मा पिछले कई सालों से टीवी पर कॉमेडी शो लाते रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों उनका द ग्रेट इंडियन कपिल शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आया था।
लोगों को गलतफहमी है
'टेली चक्कर' के साथ इंटरव्यू के दौरान राजीव ठाकुर से सवाल किया गया कि आखिर कपिल शर्मा का कॉमेडी शो टीवी पर इतना अच्छा करता है, लेकिन नेटफ्लिक्स पर बहुत अच्छा नहीं कर पाया। इस पर कॉमेडियन राजीव ने जवाब दिया, 'एक्चुअली लोगों को गलत फहमी है कि चला नहीं। शायद जो टीवी है, वह सब लोग देख पाते हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स पर अगर नहीं चला होता तो सेकंड सीजन नहीं बना होता। वे लोग बहुत प्रोफेशनल हैं, बाहर की कंपनी है और वे सिर्फ फिगर्स देखती है।'
नेटफ्लिक्स के नंबर्स शो के साथ बढ़े हैं
कॉमेडियन राजीव ने इंटरव्यू में यह भी दावा किया कि नेटफ्लिक्स के नंबर्स कपिल शर्मा शो के साथ बढ़े हैं। कपिल शर्मा के फैन्स ने नेटफ्लिक्स को सब्सक्राइब किया और उनके कॉमेडी शो को देखा। यह एक सक्सेस है, क्योंकि आपमें दर्शकों को कई प्लेटफॉर्म पर ले जाने की क्षमता है। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर जल्द ही द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा सीजन भी आने वाला है, जिससे पहले वाले सीजन के सफल होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
हाल ही में कपिल शर्मा ने भी शो के दूसरे सीजन की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी थी। उन्होंने बताया था कि वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा सीजन लेकर वापस आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, राजीव ठाकुर समेत अन्य लोग अनाउंसमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, दूसरा सीजन कब से शुरू होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें: जूही चावला ने किया कमाल, सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ा
#