रजत दलाल ने इस कंटेस्टेंट का किया पर्दाफाश, कहा- बचकर रहना क्योंकि वो गेम को पूरी प्लानिंग से...

रजत दलाल ने इस कंटेस्टेंट का किया पर्दाफाश, कहा- बचकर रहना क्योंकि वो गेम को पूरी प्लानिंग से...

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 के घर में इस वक्त घमासान मचा हुआ है। शो में हर कोई खुद को सुरक्षित रखने के लिए कई पैंतरे अपना रहे हैं। ऐसे में इस बार क वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। शो पर कई स्टार्स बतौर मेहमान बनकर पहुंचे। सलमान खान भी इस वीकेंड फुल मूड में नजर आए। बिग बॉस के मंच पर एकता कपूर की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्टार कास्ट यानी विक्रांत मैसी और राशि खन्ना अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान दोनों ने नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया, जिसमें उन्हें ये बताना है कि घर में कौन फरेबी कंटेस्टेंट है, जिससे आप अपने दोस्त को बचकर रहना चाहते हैं।

रजत ने लिया शिल्पा का नाम

दरअसल, बिग बॉस 18 के प्रोमो में देखा जा सकता है कि विक्रांत मैसी बीते हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से रजत दलाल को बुलाते हैं। विक्रांत टास्क देते हुए कहते हैं, 'मेरे जाने के बाद घरवालों को ये बताना है कि इस शख्स से बचकर रहना है।' ऐसे में रजत दलाल आते हैं और कहते हैं, 'अगर आज मैं बाहर जाता हूं तो मैं दिग्विजय को आगाह करना चाहता हूं शिल्पा जी के बारे में, साथ-साथ सारे घरवालों को भी। ये एक तरफ बोलती हैं कि मैं कुछ याद नहीं रखती, फिर पता नहीं कहा-कहा से बात उठाकर बीच में ले आती हैं। अगर इनको मुंह पर शायरी बोल दो तो ये ताली बजा जाती हैं। फिर दो दिन बाद भीड़ इकट्ठा करके बोलती हैं कि तुम मानहानी कर रहे हो। '

पूरी प्लानिंग के साथ खेल रही हैं

रजत ने आगे कहा, 'लगता है कि ये बहुत प्यार-प्यार से चल रही हैं, लेकिन असल में इनका क्या मानना है कि पूरे घर को अपनी तरफ कर लो। आती हैं सबको पूछती हैं क्या-क्या अपना कोई ओपिनियन नहीं देती हैं। मेरे को ऐसा लगता है कि वो बड़े मजे से, बहुत तसल्ली से पूरी तैयारी के साथ गेम खेल रही हैं। पूरा घर देख रहा है, लेकिन समझ नहीं पा रहा है।' इस पर शिल्पा कहती हैं, 'सही समय में सही गहज पर सही चीज बोली जाती है तो उसका महत्व ज्यादा होता है।' इस पर रजत उन्हीं की बाते दोहराते हुए कहते हैं, 'जी, सही जगह, सही वक्त, सही चीज...।' रजत की बात सुनकर शिल्पा काफी हैरान नजर आईं।

ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने बताया डिनर पर होती हैं क्या-क्या बातें, सुनाया बोनी कपूर के बर्थडे का यह किस्सा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # विक्रांतमैसी    

trending

View More