
अमिताभ बच्चन को बातों में फंसाकर समय रैना ने मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा, सूर्यवंशम की उड़ाई खिल्ली
2 months ago | 5 Views
कौन बनेगा करोड़पति 16 के शुक्रवार के एपिसोड में यूट्यूबर समय रैना, भुवन बाम, काम्या जानी और तन्मय भट्ट दिखाई देंगे। शो की वायरल क्लिप्स में समय और तन्मय हॉट सीट पर थे जबकि काम्या और भुवन दर्शकों में बैठे थे। तन्मय और समय ने अमिताभ बच्चन को खूब हंसाया। समय बिग बी की आइकॉनिक फिल्मों और डायलॉग्स के जरिये भी हंसाते रहे। समय ने बिग बी से सवाल भी किया कि उन्होंने जहरीली खीर बार-बार क्यों खाई।
सूर्यवंशम का आया जिक्र
सोनी चैनल ने एपिसोड की कुछ क्लिप्स जारी की हैं। जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एक क्लिप में समय और तन्मय हॉट सीट पर बैठे होते हैं। वह बताते हैं कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की जो पहली, दूसरी और तीसरी फिल्म देखी वो सूर्यवंशम थी। क्योंकि सेट मैक्स पर वही आती थी। समय ने मजाक में पूछा भी कि मुझे समझ नहीं आता था कल आपको पता चल गया था कि खीर में जहर था तो आज फिर क्यों खा ली? इस पर बिग बी हैरान रह गए।
समय ने मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा
समय ने अमिताभ बच्चन से कहा कि उनकी आंखों में आंखें डालकर शहंशाह का डायलॉग बोल दें। बिग बी बोले, रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, नाम है शहंशाह। समय झट से बोले, बेटा तो बना ही लिया है तो प्रॉपर्टी में थोड़ा सा हिस्सा? समय यह भी बोले कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के जलसा में घुसने की कोशिश की थी लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने पीट दिया। समय बोलते हैं कि मुझे तो पीटा ही मेरी दादी को भी पीटा।
ये भी पढ़ें: सलमान की इस हिट फिल्म में काम करना चाहती थीं माधुरी, डायरेक्टर ने क्यों कर दिया था रिजेक्ट?