
रघु राम को इंडियाज गॉट लैटेंट पर जाने का नहीं पछतावा, कहा- बोलने की आजादी...
1 month ago | 5 Views
कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के बाद से ही सोशल मीडिया पर समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना हो रही है। दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कर ली गई है। शो के बाकी एपिसोड्स में पहुंचे गेस्ट से भी पुलिस पूछताछ करने की बात कर रही है। वहीं, एक एपिसोड में गेस्ट के तौर पर पहुंचे रघु राम का पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है। अब रघु राम ने पूरे विवाद को लेकर अपनी राय सामने रखी है। साथ ही, उन्होंने कहा है कि उन्हें शो का हिस्सा होने का कोई पछतावा नहीं है।
रघु बोले शो में जाने का नहीं है पछतावा
रघु राम ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट की शुरुआत में उन्होंने लिखा कि मुझे शो का हिस्सा होने का कोई पछतावा नहीं है। "काश शो में कुछ जोक्स को हटा दिया गया होता जिससे लोगों को चोट पहुंची है। शो में टिकट लेकर आए दर्शकों की समझ यूट्यूब के दर्शकों से अलग हो सकती है। मैं कुछ जोक्स को एपिसोड से हटा सकता था, लेकिन मैं समय या मेकर्स ये बताने वाला कोई भी नहीं हूं कि शो में कौन से जोक्स रखने चाहिए या कोई अगर जोक्स हैं तो कौन से शब्द बीप करने चाहिए। वो उनका फैसला है और मुझे यकीन है कि वो अपनी जिम्मेदारी को हल्के में नहीं लेते हैं।"
बोलने की आजादी पर क्या बोले रघु?
रघु ने आगे फ्रीडम ऑफ स्पीच के बारे में बात करते हुए कहा, “अपमान करने की स्वतंत्रता के बिना बोलने की आजादी बेकार है। लोग अक्सर बुरा मान जाते हैं जब ऐसा कोई इरादा भी नहीं होता। लेकिन बिल्कुल, मैं माफी चाहता हूं अगर मेरी वजह से किसी को चोट पहुंची हो।”
कॉमेडियन्स को किया सपोर्ट
रघु ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि कॉमेडियन दायरों को तोड़ते हैं, सोसाइटी में बुरी चीजों पर सवाल उठाते हैं और लोगों का मनोरंजन करते हुए सत्ता से सवाल पूछते हैं। लेकिन कोई भी कॉमेडियन किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहता, और अगर उनकी बातों से किसी को चोट पहुंचे तो सबसे पहले माफी भी वो मांगते हैं।
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार के साथ रिलेशनशिप पर एक्स शीबा बोलीं- जब आप यंग होते हैं तब हो जाता है इश्क और...