किसी का भाई किसी की जान में काम करते वक्त सलमान खान के सामने शर्मिंदा हुए थे राघव जुयाल, बताई वजह

किसी का भाई किसी की जान में काम करते वक्त सलमान खान के सामने शर्मिंदा हुए थे राघव जुयाल, बताई वजह

5 months ago | 37 Views

राघव जुयाल 'किल' को मिल रही तारीफ से खुश हैं। राघव सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान में भी काम कर चुके हैं। रीसेंट इंटरव्यू के दौरान राघव ने बताया कि उन्होंने किसी का भाई किसी की जान और किल की शूटिंग एक साथ की थी। दोनों की डेट्स साथ थीं और वह किल नहीं छोड़ना चाहते थे। उनकी वजह से सलमान खान को मैनेज करना पड़ा था।

मुश्किल से मैनेज की फिल्में

राघव जुयाल जुयाल ने मैशेबल इंडिया ने बताया, 'मैं पागल हो गया था। भाई को किल के लिए डेट्स बदलनी पड़ी। मुझे बहुत शरम आ रही थी क्योंकि उस वक्त यह बहुत बड़ी बात बन गई थी। मैंने किसी तरह से दोनों फिल्में मैनेज कीं। क्योंकि मैं उस वक्त किल नहीं छोड़ सकता था। मुझे इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत करनी थी।'

सलमान हैं अम्यूजमेंट पार्क

राघव ने बताया, किसी का भाई किसी की जान में मैंने खूब एंजॉय किया। वह मेरे लिए अम्यूजमेंट पार्क की तरह थी। सलमान भाई के साथ काम करना अम्यूजमेंट पार्क की तरह है। वह बिना टिकट के अम्यूजमेंट पार्क हैं। मैं उनके फार्म पर दो दिन के लिए रुका। मैंने स्वीमिंग की, डर्ट बाइकिंग की। मुझे वहां बहुत मजा आया।

राघव बोले, सलमान भाई के साथ काम रना हमेशा यादगार अनुभव रहा है। उन्होंने सलमान के लिए आभार भी जताया। किल में राघव जुयाल के साथ लक्ष्य भी हैं।

ये भी पढ़ें: bb ott 3 highlights: सना सुल्तान ने जाते-जाते शिवानी के साथ किया ये कैसा बर्ताव? हुईं ट्रोल

#     

trending

View More