आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर मीडिया पर भड़के राघव जुयाल, बोले- क्योंकि वो शाहरुख खान का...

आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर मीडिया पर भड़के राघव जुयाल, बोले- क्योंकि वो शाहरुख खान का...

4 months ago | 33 Views

रियलिटी शो में डांस से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राघव जुयाल अब फिल्मों में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म किल रिलीज हुई।राघव जुयाल इस फिल्म में दमदार एक्शन करते नजर आए। इसके बाद, राघव एक थ्रिलर सीरीज ग्यार-ग्यारह में मुख्य भूमिका में नजर आए। राघव इन दिनों अपनी सीरीज के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सीरीज के प्रमोशन के लिए दिए एक इंटरव्यू में राघव ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर चले ड्रग्स केस को लेकर बात की। उन्होंने आर्यन खान ड्रग केस में मीडिया के रोल पर नाराजगी जाहिर की है। 

आर्यन खान ड्रग्स केस पर क्या बोले राघव जुयाल

शुभांकर मिश्रा से उनके पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान राघव जुयाल मीडिया पर भड़के। उन्होंने कहा कि ड्रग्स केस में आर्यन खान पर अटैक करके मीडिया ने गलत किया। उन्होंने कहा, "आखिरी में क्या हुआ? आरोप गलत साबित हुए।" राघव ने कहा कि मीडिया ने बस वो टीआरपी के लिए किया।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राघव ने कहा कि मीडिया ने वो सिर्फ व्यू, टीआरपी और अपनी ईगो के लिए किया क्योंकि वो शाहरुख खान का बेटे है। उन्होंने कहा, "यह ईगो है। और बाद में कुछ नहीं हुआ। इन लोगों ने उस बच्चे की जिंदगी बर्बाद कर दी। और जिस तरह वो चढ़ते हैं, गिद्धों की तरह, वो गलत है।"

जी5 पर रिलीज हुई है ग्यारह-ग्यारह

बता दें, राघव जुयाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म सोनाली केबल से की थी। इसके बाद, वो वरुण धवन के साथ फिल्म एबीसीडी 2 में नजर आए थे। राघव जुयाल बहुत से रियलिटी शो में होस्ट के तौर पर भी नजर आ चुके हैं। अगर राघव जुयाल के काम की बात करें तो इन दिनों वो अपनी वेब सीरीज ग्यारह-ग्यारह को लेकर चर्चा में हैं। 8 एपिसोड की यह वेब सीरीज जी5 पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में राघव के साथ कृतिका कामरा नजर आई हैं। 

ये भी पढ़ें: राजीव सेन के साथ वेकेशन से आने के बाद अब उनके साथ रिश्ते पर चारू ने कहा- हम अपनी बेटी के लिए अब...

#     

trending

View More