राधिका आप्टे और उनके पति नहीं चाहते थे बच्चा, कहा- मन करता था कि…
1 month ago | 5 Views
राधिका आप्टे टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन परफॉर्मेंसेस दी हैं। राधिका ने हाल ही में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2024 में सबको हैरान कर दिया जब एक्ट्रेस को सभी ने बेबी बंप के साथ देखा। राधिका ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की कोई अनाउंसमेंट नहीं की थी और उन्हें देखकर सभी सरप्राइज हो गए थे। अब एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि पहला ट्राइमेस्टर काफी मुश्किल भरा था।
लोगों की इस सलाह से राधिका को आता था गुस्सा
दरअसल, टाइम्स से इंटरव्यू में राधिका ने बताया कि पहले ट्राइमेस्टर के बारे में कहा, 'मैं 5 रात तक सोई नहीं थी। तीसरे ट्राइमेस्टर में इंसोमेनिया हो गया और मैं सो नहीं पा रही हूं। लोग मुझे बोल रहे हैं कि तुम्हें खुश रहना चाहिए क्योंकि तुम्हारा बच्चा होने वाला है। मेरा मन करता है उन्हें पंच मार दूं। मैं आपको बता रही हूं कि मुझे ये दिक्कत हो रही है और आप कह रहे हो मैं खुश रहूं।'
प्रेग्नेंसी आसान नहीं
इसी इंटरव्यू के दौरान राधिका ने यह भी बताया कि उनका बच्चे को लेकर कोई प्लान नहीं था कभी। यह उनके लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट है। उन्हें अपनी बॉडी में काफी बदलाव महसूस हुए थे। वह बोलीं, 'प्रेग्नेंसी मजाक नहीं है। किसी की बहुत अच्छी प्रेग्नेंसी होती है किसी के लिए आसान और किसी के लिए अलग। प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल होती है और ये बॉडी के अकॉर्डिंग बदलती रहती है। तो मेरे लिए ये काफी मुश्किल भरी जर्नी थी। मैं झूठ नहीं बोलूंगी। बहुत मुश्किल होता है खुद को फिजिकली और साइकोलॉजिकली तैयार करना।'
नहीं चाहते थे बच्चा
राधिका ने यह भी बताया कि उनके पति और वह बच्चा नहीं चाहते थे और जब उन्हें पता चला तब 2 हफ्ते हो गए थे। हालांकि एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति सपोर्टिव रहे हैं प्रेग्नेंसी में।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका की T20 और वनडे टीम का ऐलान, न्यूजीलैंड से होगी रोमांचक सीरीज
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# राधिका आप्टे # बॉलीवुड