
आरजे महविश ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- लालच…, युजवेंद्र चहल ने किया लाइक
4 days ago | 5 Views
युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की याचिका पर आज फैसला आने वाला है। दरअसल, चहल 21 मार्च से आईपीएल में व्यस्त होने वाले हैं इसलिए बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को आदेश दिया है कि वे गुरुवार के दिन अपना फैसला सुनाकर इस मामले को समाप्त करें। इसी बीच युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
आरजे महविश का पोस्ट
आरजे महविश ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में वह सफेट कलर की टी-शर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। आरजे महविश ने इन फोटोज को पोस्ट करते हुए क्रिप्टिक कैप्शन लिखा है जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। आरजे महविश ने लिखा, “झूठ, लालच और फरेब से परे हैं..खुदा का शुक्रिया आज भी खड़े हैं...।”
चहल ने 10 सेकंड में लाइक की पोस्ट
आरजे महविश ने जब इस कैप्शन के साथ फोटोज पोस्ट कीं तब कुछ सेकंड्स के ही अंदर युजवेंद्र चहल ने इसे लाइक किया। ऐसे में एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, “चहल ने 10 सेकंड में लाइक किया।” दूसरे ने मजाक में लिखा, “चहल भैया का आईपीएल में वापसी देखो अब।” तीसरे ने लिखा, “चहल भाई ने पोस्ट को सबसे पहले लाइक किया था।”
इतने करोड़ में हो सकता है सेटलमेंट
बार एंड बेंच वेबसाइट के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड माफ करते हुए कहा, पिछले ढाई साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और 4.75 करोड़ में सेटलमेंट की बातचीत भी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: एल्विश यादव ने उड़ाया अंकिता लोखंडे की उम्र का मजाक, भड़के लोग; 'घिन आती है'