प्यार का पंचनामा फेम सोनाली सहगल ने बेटी को दिया जन्म, पति डिलीवरी रूम में ही करने लगे डांस
1 month ago | 5 Views
फिल्म प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस सोनाली सहगल मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है। सोनाली की तरफ से तो सोशल मीडिया पर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई, लेकिन उनके पति ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपके भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी।
पति ने डिलीवरी रूम में किया डांस
बता दें कि सोनाली ने बुधवार शाम को मुंबई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। दोनों मां और बेटी ठीक हैं। वहीं सोनाली के पति अशेष सजनानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डिलीवरी रूम से वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बेबी के जन्म के बाद वहीं डांस कर रहे हैं। बैकग्राउंड में उनकी बेबी की आवाज भी आ रही है। इस वीडियो को शेयर कर अशेष ने लिखा, ‘हमारी बेबी आ गई है।’
कुछ महीने पहले ही सोनाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अशेष की फोटो शेयर की थी जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा था और उनके पास काफी स्नैक्स रखे हैं। वहीं अशेष के हाथ में बेबी बॉटल थी। इस फोटो को शेयर कर सोनाली ने लिखा था, बियर बॉटल्स से बेबी बॉटल्स तक। अशेष की लाइफ बदलने वाली है। मेरे लिए बस यही है कि मैं अब 2 के लिए खा रही हूं।
लंबे रिलेशन के बाद की थी शादी
जून 2023 में सोनाली ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अशेष से शादी की थी। सोनाली की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई थीं। अब फैंस को बस सोनाली की बेटी की झलक देखने का इंतजार है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सोनालीसहगल # प्यारकापंचनामा