Pushpa 2 का क्लाइमेक्स फाइट सीन लीक, वीडियो देखकर फैंस बोले- इसे जल्दी हटाओ

Pushpa 2 का क्लाइमेक्स फाइट सीन लीक, वीडियो देखकर फैंस बोले- इसे जल्दी हटाओ

4 months ago | 35 Views

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुकुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई और अब फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। इसी बीच अब फिल्म के क्लाइमेक्स के फाइटिंग सीन का वीडियो लीक हो गया है सोशल मीडिया पर जिसके बाद फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

क्या है वीडियो में

इस फुटेज में बिहाइंड द सीन्स दिख रहे हैं। कास्ट और क्रू क्लाइमेक्स फाइटिंग सीन की शूटिंग कर रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स खून से भरा नजर आ रहा है और उसे क्रेन की मदद से हवा में उठाया जाता है। वीडियो में अल्लू नजर नहीं आए हैं।

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो के लीक होने के बाद जहां कुछ फैंस कमेंट कर रहे हैं कि वे अब जल्द से जल्द फिल्म देखना चाहते हैं क्योंकि उनके अब और इंतजार नहीं हो रहा है। वहीं कुछ ने इस वीडियो को हटाने की बात की। एक ने लिखा कि प्लीज वीडियो हटा दो, क्लाइमेक्स मत खराब करो हमारे लिए। एक ने लिखा, फिल्म के ऐसे महत्वपूर्ण सीन को लीक करना सही नहीं है। कितने लोगों की मेहनत है इसमें।

वैसे यह पहली बार नहीं जब सेट से फुटेज लीक हुई हो। इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रश्मिका रेड साड़ी पहने और मांग में सिंदूर लगाए अपने श्रीवल्ली किरदार में दिखी थीं। इस सीक्वल में श्रीवल्ली की शादी के बाद की लाइफ दिखाई जाएगी।

पहला पार्ट था धमाकेदार

फिल्म के पहले पार्ट पुष्पा द राइज की बात करें तो यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अल्लू, रश्मिका के अलावा फाहद फाजिल लीड रोल में हैं। फिल्म ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss Ott 3 : अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने विशाल पांडे को किया फोन, बोले- उन्होंने कॉल करके कहा मैं अब…

#     

trending

View More