पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पहुंचे पुलिस स्टेशन
15 hours ago | 5 Views
पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन, हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं। पुलिस उनसे इस मामले मे पूछताछ करेगी। कहा जा रहा है कि एसपी रमेश कुमार और सेंट्रल जोन के डीसीपी भगदड़ मामले में अल्लू से पूछताछ करेंगे। पुलिस स्टेशन के बाहर से अल्लू का वीडियो सामने आया है। उन्होंने ब्लैक कलर की शर्ट और पैंट पहनी थी। वह पुलिस के साथ अंदर जाते दिख रहे हैं।
पत्नी और बेटी से मिलकर निकले
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिखाया जाता है कि अल्लू पुलिस स्टेशन से निकलते वक्त अपने परिवार से मिलते हैं। इस दौरान उनकी पत्नी और मां साथ में दिखती हैं।
एक्टर के घर के बाहर हुआ था विरोध प्रदर्शन
इससे पहले रविवार को अल्लू के घर के बाहर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। उनके घर के बाहर तोड़फोड़ भी की। इस मामले में पुलिस ने 8 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था। अच्छी बात यह है कि जिस वक्त यह सब हुआ तब एक्टर घर पर मौजूद नहीं थे।
इससे पहले ही यह खबर आई थी कि पुलिस ऑफिशियल्स अब एक्टर की अंतरिम जमानत के खिलाफ याचिका दायर करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उनका दावा है कि एक्टर की टीम को बता दिया गया था महिला की मौत के बारे में और यह भी कि सिचुएशन आउट ऑफ कंट्रोल है, लेकिन उनकी टीम ने एक्टर को यह मैसेज नहीं पहुंचाया।
अब देखते हैं कि इस केस में आगे क्या होता है। वैसे एक्टर, फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने महिला के परिवार की आर्थिक सहायता की है, लेकिन फिर भी ये मामला आगे और गंभीर हो रहा है।
ये भी पढ़ें: मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 की उम्र में निधन, लंबे वक्त से थे बीमार