Pushpa 2 Stampede: भगदड़ में घायल हुए बच्चे की हालत में आया सुधार, पुष्पा-2 की टीम ने दिए इतने करोड़

Pushpa 2 Stampede: भगदड़ में घायल हुए बच्चे की हालत में आया सुधार, पुष्पा-2 की टीम ने दिए इतने करोड़

15 hours ago | 5 Views

पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में जो बच्चा घायल हो गया था उसे 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने दी है। बुधवार के दिन जब वह बच्चे से मिलने के बाद अस्पताल से बाहर निकले तब उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि अल्लू अर्जुन और ‘पुष्पा 2’ की टीम मिलकर बच्चे की मदद कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि अब बच्चे की हालत में सुधार आ रहा है।

क्या बोले अल्लू अर्जुन के पिता?

अभिनेता के पिता ने कहा, “हमें यह जानकर बहुत खुशी हुई है कि बच्चे की हालत में अब धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। हम बच्चे और बच्चे के परिवार की मदद करना चाहते हैं इसलिए हमने उन्हें 2 करोड़ रुपये की राशि देने का फैसला किया है। इन 2 करोड़ में से 1 करोड़ रुपये अल्लू अर्जुन, 50 लाख रुपये ‘पुष्पा’ के निर्माताओं और 50 लाख रुपये ‘पुष्पा’ के निर्देशक ने दिए हैं। यह राशि तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू को सौंपी जा रही है।”

अल्लू अर्जुन से पुलिस ने पूछे सवाल

मंगलवार को हैदराबाद पुलिस ने भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से पूछताछ की थी। ये पूछताछ तकरीबन 4 घंटे से ज्यादा समय तक चली। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने अल्लू अर्जुन के बाउंसर्स पर फैंस को धक्का देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बाउंसर्स के धक्का देने की वजह से संध्या थिएटर में भगदड़ मची थी।

ये भी पढ़ें: क्या कॉपी+पेस्ट है 'बेबी जॉन' में सलमान खान का कैमियो? वायरल हुआ तमिल फिल्म का यह वीडियो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पुष्पा2     # अल्लूअर्जुन    

trending

View More