
मुलाकात के 10 दिन में अमिताभ की बेटी को कर दिया प्रपोज, निखिल ने एक दिन भी नहीं किया श्वेता को डेट
2 days ago | 5 Views
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी निखिल नंदा के साथ हुई थी। साल 1997 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्वेता निखिल को बस 10 दिन से जानती थीं और इसी दौरान वह इस बात को लेकर आश्वस्त हो गई थीं कि वह दिग्गज बिजनेसमैन (निखिल) के साथ जिंदगी बिता सकती हैं। श्वेता बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव लाइफ को लेकर कई राजों से पर्दा उठाया था।
सिर्फ 10 दिन में कर दिया था प्रपोज
श्वेता बच्चन जब अपने भाई अभिषेक बच्चन और पिता अमिताभ बच्चन के साथ सिमी ग्रेवाल के शो में पहुंची थीं तब उन्होंने बताया कि डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के जरिए वह कॉलेज ब्रेक के दौरान निखिल नंदा से मिली थीं। ऑथर और आंत्रप्रेन्योर श्वेता ने बताया उन्होंने निखिल के साथ पहली ही मुलाकात में एक तरह का कनेक्शन फील किया था और सिर्फ 10 दिन के बाद निखिल ने उन्हें प्रपोज कर दिया।
सगाई से पहले नहीं गईं एक भी डेट पर
श्वेता बच्चन ने बताया कि सगाई से पहले तक वह कभी निखिल के साथ डेट तक पर नहीं गईं। इसी इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने दामाद को लेकर खुशी जाहिर की। मालूम हो कि श्वेता के दो बच्चे हैं- नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा। निखिल नंदा का जन्म 1974 में हुआ था और वह एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। पिता राजन नंदा के निधन के बाद निखिल ने जिम्मेदारियां संभालीं।
निखिल नंदा का बॉलीवुड के साथ कनेक्शन
निखिल नंदा का श्वेता बच्चन के साथ शादी से पहले भी कनेक्शन रहा है। निखिल ऋतु नंदा के बेटे हैं, जो कि राज कपूर के बेटे हैं।
ये भी पढ़ें: आमिर पहली पत्नी से तलाक के बाद हो गए थे 'देवदास', 1 दिन में पी जाते थे एक बोतल शराब