बड़े मियां छोटे मियां के निर्माताओं ने निर्देशक अली अब्बास जफर पर लगाया हेराफेरी का आरोप, दर्ज कराई शिकायत
3 months ago | 23 Views
पूजा एंटरटेनमेंट के वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के निर्देशक अली अब्बास जफर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अली अब्बास जफर पर 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग के दौरान हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। वाशु और जैकी का कहना है कि अली अब्बास जफर ने अबू धाबी अधिकारियों से ली गई सब्सिडी का गलत इस्तेमाल किया है। ऐसे में बांद्रा पुलिस (मुंबई) मामले की जांच के तहत जल्द ही अली अब्बास जफर को तलब कर सकती है।
बुरी तरह पिटी थी ‘बड़े मियां छोटे मियां’
अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी थी। 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने मुश्किल से बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में मेकर्स को तगड़ा नुकसान हुआ था। यही कारण है कि फिल्म के निर्माताओं ने अपनी शिकायत में फिल्म के निर्देशक और उनके सहयोगियों पर फिल्म का बजट बढ़ाने, रिश्वत लेने, चालान बनाने और अबू धाबी की एक शेल कंपनी के जरिए पैसे निकलवाने का आरोप लगाया है।
अली अब्बास जफर ने भी लगाया है आरोप
जैकी और वाशु से पहले अली अब्बास जफर ने उनपर उनकी फीस 7.30 करोड़ रुपये नहीं देने का आरोप लगाया था। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अली अब्बास जफर ने डायरेक्टर्स एसोसिएशन में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज करके उनसे हस्तक्षेप करने के लिए कहा था जिसकी वजह से फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने जैकी और वाशु से बकाया राशि का भुगतान न करने की वजह पूछी थी।
ये भी पढ़ें: आशा भोसले ने पूछा- क्यों बढ़ रहे हैं तलाक के मामले? आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने दिया जवाब
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !