आलिया-रणबीर की शादी में आई दिक्कत, शाहरुख खान ने दिया यह मशवरा, ऐड वीडियो वायरल

आलिया-रणबीर की शादी में आई दिक्कत, शाहरुख खान ने दिया यह मशवरा, ऐड वीडियो वायरल

4 days ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म 'डियर जिंदगी' में आलिया भट्ट के मनोचिकित्सक की भूमिका निभाते नजर आए थे। अब वह फिर एक बार उनकी मदद करते दिखाई पड़ रहे हैं। एक्टर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसमें वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले कि आप परेशान हों, आपको बता दें कि तीनों ने ऐसा एक विज्ञापन के लिए किया है। शाहरुख खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी-अपनी फिल्म का एक किरदार लिया है। इस ऐड पर पब्लिक का रिएक्शन भी देखने लायक है। क्योंकि तीनों को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं।

रणबीर-आलिया बन गए बनी-सफीना

शाहरुख खान ने जहां 'डियर जिंदगी' वाले मनोचिकित्सक का लुक लिया है, वहीं आलिया भट्ट फिल्म 'गली बॉय' वाली सफीना बनी हैं। रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म के किरदार बनी वाला लुक लिया है। लेकिन यहां आलिया-रणबीर शादीशुदा कपल के तौर पर शाहरुख खान के ऑफिस में बैठे हैं जहां शाहरुख दोनों को वेडिंग एडवाइज दे रहे हैं। शाहरुख खान को आलिया भट्ट से बात करने पर पता चलता है कि उनके पति (रणबीर कपूर) एक पल भी घर में नहीं रहते और बाहर जाने के रास्ते तलाशते रहते हैं।

कमेंट बॉक्स में पब्लिक का रिएक्शन

वजह पूछने पर रणबीर बताते हैं कि उन्हें उनके घर की छत टूटने का डर रहता है। इस पर शाहरुख खान उस खास किस्म की सरिया का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन में करने को कहते हैं जिसका उन्होंने विज्ञापन किया है। लोगों को यह एड और इसमें तीनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आई। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "डॉक्टर जहांगीर खान को 8 साल बाद देखकर अच्छा लगा।" एक फैन ने लिखा, "यह तो क्रेजी है। सैफीना और बनी को पति-पत्नी के तौर पर दिखाया है।" कई लोगों ने बनी और सैफीना की क्यूट फाइट की तारीफ की है तो कई लोगों ने इस केमिस्ट्री को किसी फिल्म में ले आने का सुझाव दे डाला है।

ये भी पढ़ें: BB 18: घट रही इस स्टार कंटेस्टेंट की पॉपुलैरिटी, सोशल मीडिया पर पब्लिक ने बताई यह वजह

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# शाहरुखखान     # आलियाभट्ट     # रणबीर कपूर    

trending

View More